31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: लोहरदगा पहुंचने पर CM हेमंत सोरेन का हुआ जोरदार स्वागत

Jharkhand Breaking News LIVE: पूजा सिंघल को नहीं मिली जमानत, 2 जनवरी को फिर होगी सुनवाई. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे झारखंड के तीन पूर्व मुख्यमंत्री. झारखंड के रामगढ़ जिला की कांग्रेस विधायक ममता देवी की सजा पर सोमवार को सुनवाई टल गयी. एक वकील के निधन की वजह से एमपी-एमएलए कोर्ट की कार्यवाही नहीं चली. ममता देवी की सजा पर कल यानी 13 दिसंबर को फैसला आ सकता है. झारखंड की हर ताजा खबर के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

लोहरदगा पहुंचने पर CM हेमंत सोरेन का हुआ जोरदार स्वागत

Jharkhand Breaking News: लोहरदगा पहुंचने पर Cm हेमंत सोरेन का हुआ जोरदार स्वागत
Jharkhand breaking news: लोहरदगा पहुंचने पर cm हेमंत सोरेन का हुआ जोरदार स्वागत 1

लोहरदगा : सोमवार की शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लोहरदगा पहुंचे. मुख्यमंत्री के लोहरदगा जिला मेें प्रवेश करते ही डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी आर रामकुमार, डीडीसी गरिमा सिंह, एसडीओ अरविंद कुमार लाल समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. परिसदन पहुंचने से पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व विधायक बंधु तिर्की सेन्हा, कण्डरा स्थित सरना स्थल पर रुके और सरना स्थल पर पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना की. वहीं, सरना स्थल के बगल में आदिवासी सांस्कृतिक कला केंद्र का शिलान्यास किया. इस कला केंद्र का निर्माण 35 लाख रुपये की लागत से हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कंडरा चौक स्थित कंडरा-बूटी-चंदवा पथ (13 किमी) का शिलान्यास भी किया.

पलामू में ऑटो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की हुई मौत

मेदिनीनगर : नगर निगम क्षेत्र के रांची रोड स्थित केटीएम शोरूम के समीप ऑटो एवं बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही टीओपी टू के प्रभारी रुद्रानंद सरस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को एमएमसीएच पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक आदित्य कुमार मिश्रा हमीदगंज स्थित शिक्षक नेता सुधीर दुबे के घर के पास का रहने वाला बताया गया है. शिक्षक नेता श्री दुबे ने बताया कि मृतक आदित्य मिश्रा सच्चिदानंद दुबे का इकलौता पुत्र था. घटना की सूचना मिलने के बाद एनएमसीएच पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

लोहरदगा पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, कल खतियानी जोहार यात्रा में करेंगे शिरकत

Jharkhand Breaking News: लोहरदगा पहुंचने पर Cm हेमंत सोरेन का हुआ जोरदार स्वागत
Jharkhand breaking news: लोहरदगा पहुंचने पर cm हेमंत सोरेन का हुआ जोरदार स्वागत 2

लोहरदगा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देर शाम गुमला से लोहरदगा पहुंचे. यहां मंगलवार को सीएम श्री सोरेन खतियानी जोहार यात्रा में लोगों को सरकार की उपलब्धियों को बताने और विकास योजनाओं से जोड़ने पर जोर देंगे. बता दें गढ़वा से शुरू हुई सीएम की महत्वाकांक्षी जोहार यात्रा पलामू और गुमला से होते हुए लोहरदगा पहुंच गयी है.

हाथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों ने सिमडेगा के किनकेल चौक को किया जाम

सिमडेगा : हाथियों के उत्पात से परेशान सिमडेगा जिला अंतर्गत केरसई प्रखंड के ग्रामीणों ने किनकेल चौक को जाम कर दिया. जाम के कारण सिमडेगा- कुरडेग सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. ग्रामीणों का कहना था कि पांच दिन से लगातार चेंजोर, केउदकासा, पंडरीपानी और कुसुम टोली गांव में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. लेकिन, प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. जाम की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जयाशंखी मुर्मू, अंचल अधिकारी संजय कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी राजेश कुमार, कुरडेग थाना प्रभारी, सुशील श्रीवास्तव, मानकी लाल आदि जाम स्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, ग्रामीण हाथी भगाने वाले टीम को बुलाकर हाथियों को भगाने की मांग कर अड़े रहे. आखिरकार प्रशासन की पहल पर हाथी भगाने वाली टीम को लाने के लिए वन विभाग के कर्मियों को भेजा गया. करीब तीन घंटे बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटाया.

रामगढ़ के वेस्ट बोकारो ओपी में पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ आरोपी

केदला : रामगढ़ जिला अंतर्गत वेस्ट बोकारो ओपी से एक आरोपी शौचालय की बात कहकर फरार हो गया. आरोपी के फरार होने के बाद हरकत में पुलिस आयी और गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चला रही है. इस मामले में साक्षर आरक्षी पुरुषोत्तम कुमार को वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी को एक आवेदन दिया है. इस आवेदन में बताया गया कि हाजद में बंद आरोपी कौशल अंसारी सुबह में शौच जाने का आग्रह किया. इस पर उसे शौचालय ले जाया गया. इस दौरान 25 मिनट तक आरोपी के शौचालय से नहीं निकलने पर शौचाल में झांका गया, तो यहां से आरोपी नदारद मिला.

धनबाद के सैलरी वासरी में हथियार के बल पर लाखों की लूट

बरवाअड्डा : धनबाद जिला अंतर्गत बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के हुडारगढ़ा-भीतिया के समीप स्थित सैलरी वासरी में हथियार से लैस अपराधियों ने गार्ड को कब्जे में लेकर लाखों की संपत्ति लूट ली. घटना के संबंध में गार्ड महेंद्र मुर्मू ने बताया कि रात में वासरी की देखभाल कर रहे थे. इस दौरान 15-20 हथियारों से लैस अपराधी बाउंड्री फांदकर सैलरी वासरी में आ धमके. फिर हथियार के बल पर सभी गार्ड को कब्जे में लेकर एक कमरे में बंद कर दिया. मोबाइल छीन लिया ओर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. फिर लूटपाट शुरू कर दी. सैलरी वासरी में लगे मोटर, जनरेटर के पार्ट्स,  इलेक्ट्रिकल पार्ट्स, कीमती पीतल पार्ट्स, तांबे के तार समेत दर्जनों पार्ट्स अपराधी खोलकर ले गये. लूटे गये सामानों की कीमत 12 लाख रुपये बतायी गयी है. फिलहाल, सैलरी वासरी बंद है. अगले कुछ माह में वासरी चालू होना है. वासरी के लैब समेत आलमारी में रखे कीमती सामान अपराधियों ने लूट लिए.

सिमडेगा के कोलेबिरा में बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी मौलाना गिरफ्तार

सिमडेगा : कोलेबिरा के मदरसा में पलामू के पांकी निवासी मौलाना मोइनुद्दीन को नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया गया कि आरोपी भागने के फिराक में था. लेकिन, सिमडेगा थाना की पुलिस ने लोहरदगा जिले के कुड़ू से गिरफ्तार किया है. आरोपी छोटे-छोटे बच्चों को मदरसा में भी पढ़ाता था. रविवार को भी बच्चों को पढ़ाने के लिए बुलाया था. पढ़ाई खत्म करने के बाद मौलाना ने एक बच्ची को रोक लिया और बाकी बच्चों को भेज दिया. इसके बाद एक अलग कमरे में लेकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद अंजुमन हरकत में आया और अंजुमन के सहयोग से पीड़ित परिवार ने कोलेबिरा थाना में जाकर पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया. एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि घटना में आरोपी मौलाना को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.

पूजा सिंघल को नहीं मिली जमानत, 2 जनवरी को फिर होगी सुनवाई

झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से आज जमानत नहीं मिली. पूजा की याचिका पर जस्टिस अभय एस ओका की अदालत में सोमवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने पूजा सिंघल के स्वास्थ्य की जांच का निर्देश दिया. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि अब अगली सुनवाई 2 जनवरी 2023 को होगी. पूजा सिंघल ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जमानत देने की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में लगायी है.

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे झारखंड के तीन पूर्व मुख्यमंत्री

गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज दूसरी बार पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने जा रहे हैं. झारखंड के तीन पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास श्री पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को गुजरात में भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया गया था. भूपेंद्र पटेल ने खुद अर्जुन मुंडा को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण भेजा था.

Jharkhand Breaking News LIVE: झारखंड के रामगढ़ जिला की कांग्रेस विधायक ममता देवी की सजा पर सोमवार को सुनवाई टल गयी. एक वकील के निधन की वजह से एमपी-एमएलए कोर्ट की कार्यवाही नहीं चली. ममता देवी की सजा पर कल यानी 13 दिसंबर को फैसला आ सकता है. झारखंड की हर ताजा खबर के लिए बने रहें हमारे साथ...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें