30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गोरखपुर से दो वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, पूर्वांचल को आज देंगे करोड़ों की सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी आज करीब पौने दो घंटे गोरखपुर नगरी में रहेंगे. वे गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 02 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे. फिर गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास भी करेंगे.

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 07 जुलाई यानी आज शुक्रवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में गोरखपुर-लखनऊ वाया अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस एवं जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 02 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके साथ ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास भी करेंगे. उत्तर प्रदेश के लिए भारतीय रेल की 8700 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जा रहा है. प्रमुख नगरों को उन्नत तकनीक की सेमी हाई-स्पीड, सुरक्षित एवं आरामदायक वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवायें उपलब्ध कराने के क्रम में 02 वंदे भारत ट्रेनें जोधपुर से अहमदाबाद (साबरमती) तथा गोरखपुर से लखनऊ वाया अयोध्या चलाई जा रही हैं.

रेल फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

इन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के चलने से उत्तर प्रदेश, राजस्थान एवं गुजरात की यात्रियों को आरामदायक एवं बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. इसके साथ ही आगामी 50 वर्षों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर 498 करोड़ की लागत से गोरखपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में आयोजित समारोह में 8200 करोड़ रुपए से ज्यादा लागत की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे. इसके अन्तर्गत गाजीपुर सिटी-औंड़िहार एवं औंड़िहार-जौनपुर रेल खण्ड के दोहरीकरण, भटनी-औड़िहार रेल खण्ड के विद्युतीकरण, उत्तर प्रदेश राज्य में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण एवं डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर पं दीन दयाल उपाध्याय जं.-सोननगर नई लाइन का लोकार्पण तथा व्यासनगर-पं दीन दयाल उपाध्याय जं. रेल फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे.

रेल खण्डों का दोहरीकरण का कार्य विद्युतीकरण के साथ पूर्ण

रेल खण्डों पर बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के लिए रेल खण्डों का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण किया जा रहा है. गाजीपुर सिटी-औंड़िहार (40 किमी.) एवं औड़िहार-जौनपुर (60 किमी.) रेल खण्डों का दोहरीकरण का कार्य विद्युतीकरण के साथ पूर्ण किया गया है. भटनी-औंड़िहार रेल खण्ड (125 किमी.) के विद्युतीकरण को पूरा किया गया, जिसके फलस्वरूप विद्युत इंजन चालित ट्रेनें गोरखपुर से सीधे औंड़िहार-वाराणसी होकर अन्य महानगरों के लिए चलाई जा रही हैं. शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के तहत उत्तर प्रदेश राज्य के सभी बड़ी रेल लाइन नेटवर्क को पूर्ण रूप से विद्यतीकृत कर लिया गया है, जिससे इम्पोर्टेड डीजल की खपत में भारी कमी आई है.

Also Read: PM Modi Live Update: पीएम मोदी पूर्वांचल को देंगे अरबों की सौगात, आज गोरखपुर और वाराणसी का करेंगे दौरा
पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने में मिलेगी मदद

पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने में मदद मिलेगी. पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर पर 137 किमी. लम्बे न्यू दीन दयाल उपाध्याय-न्यू सोननगर नई लाइन का निर्माण पूरा हो चुका है. यह रेल खंड झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के प्रमुख कोयला क्षेत्रों को उत्तर भारत के बिजली केंद्रों से जोड़ेगा. आयरन एवं स्टील सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई में तेजी आयेगी. 8.62 किलोमीटर लम्बे व्यासनगर-पं दीन दयाल उपाध्याय जं. रेल फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा. इस रेल फ्लाईओवर के निर्माण से पं दीन दयाल उपाध्याय जं. पर आने वाली माल गाड़ियों को पं दीन दयाल उपाध्याय जं. में सरफेस क्रॉसिंग के बिना व्यासनगर से वाराणसी एवं लखनऊ की ओर मोड़ा जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें