ePaper

gopalganj news : सक्षमता-2 पास शिक्षकों की काउंसेलिंग 30 से

27 Dec, 2024 10:16 pm
विज्ञापन
gopalganj news : सक्षमता-2 पास शिक्षकों की काउंसेलिंग 30 से

gopalganj news : वेरिफिकेशन के लिए होंगे सात कांउटर, 32 पदाधिकारी व कर्मी रहेंगे तैनात

विज्ञापन

गोपालगंज. सक्षमता-2 परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों का वेरिफिकेशन 30 दिसंबर से शुरू हो जायेगा. वेरिफिकेशन का कार्य जिला मुख्यालय से पांच किमी पश्चिम बसडीला में स्थित जिला निबंधन व परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) में होगा, जहां कुल सात काउंटर बनाये जायेंगे. प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए पांच काउंटर होंगे. इसके अलावा दो अतिरिक्त काउंटर बनेंगे, जहां पहले काउंटर पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जायेगी तथा दूसरे काउंटर पर बायोमेट्रिक सत्यापन होगा. वेरिफिकेशन के लिए आने वाले शिक्षकों को पहले ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इसके बाद बायोमेट्रिक का सत्यापन होगा. इसके बाद आवंटित काउंटर पर शिक्षक प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन करायेंगे. रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करेंगे कर्मी : वेरिफिकेशन के लिए बने प्रत्येक काउंटर पर वेरिफाइंग ऑथिरिटी के रूप में बीपीएम तथा डाटा इंट्री ऑपरेटर शामिल होंगे. वहीं, तीनों अतिरिक्त काउंटर पर एक-एक पर्यवेक्षक तथा एक-एक कर्मी मौजूद रहेंगे. शिक्षा विभाग के चार डीपीओ वेरिफिकेशन की मॉनीटरिंग करेंगे, जिसमें स्थापना डीपीओ मो जमालुद्दीन, एमडीएम डीपीओ ब्रजेश कुमार, योजना लेखा के डीपीओ मुकेश कुमार तथा एमडीएम के डीपीओ ब्रजेश कुमार शामिल होंगे. काउंसेलिंग के लिए 39 अधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनके लिए विभाग की ओर से प्रतिदिन रोस्टर जारी किया जायेगा. रोस्टर में जिनका नाम होगा, वे काउंसेलिंग स्थल पर जायेंगे. जिनका नाम नहीं होगा, वे विभाग के कार्यालय में काम करेंगे. टाइम स्लॉट से आधा घंटे पहले पहुंचें शिक्षक : शिक्षक अभ्यर्थियों के वेरिफिकेशन के लिए पांच टाइम्स स्लॉट बनाये गये हैं. सुबह 9:00 से 10:30 बजे तक पहला स्लॉट होगा. 10:30 से 12:00 बजे तक दूसरा, 12:00 से 1:30 बजे तक तीसरा तथा 2:00 बजे से 3:30 बजे तक चौथ तथा 3:30 बजे से 3:00 बजे तक पांचवां स्लॉट होगा. शिक्षक अभ्यर्थियों को अपने टाइम स्लॉट से आधा घंटे पहले डीआरसीसी पर पहुंचना होगा. शिक्षक अपने साथ रजिस्टर्ड मोबाइल लेकर आयेंगे. उसी पर टाइम स्लॉट की जानकारी मिलेगी. टाइम स्लॉट में कोई परिवर्तन नहीं होगा. यदि शिक्षक इस टाइम स्लॉट पर नहीं पहुंचते हैं, तो काउंसेलिंग समाप्त होने के बाद से उनको मौका मिलेगा. वेरिफिकेशन के लिए आने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्रों के साथ आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल अनिवार्य रूप से लाना होगा. कब से किन शिक्षकों का शुरू होगा वेरिफिकेशन प्लस टू तथा हाइस्कूल के शिक्षक तथा पुस्तकालाध्यक्ष : 30 दिसंबर मूल कोटि के उर्दू, बांग्ला या शारीरिक शिक्षक : 31 दिसंबर स्नातक कोटि के सभी विषयों के सभी शिक्षक : 02 जनवरी मूल कोटि के सामान्य शिक्षक : 03 जनवरी से लगातार वेरिफिकेशन में देने होंगे ये कागजात – मूल जाति प्रमाण पत्र – मूल दिव्यांग प्रमाण पत्र – मूल आधार कार्ड – नियोजन पत्र – मैट्रिक का प्रमाण पत्र – इंटर का प्रमाण पत्र – स्नातक का प्रमाण पत्र – स्नातकोतर का प्रमाण पत्र – पैन कार्ड – डीएलएड या बीएड का सर्टिफिकेट – दक्षता, बीटीइटी, सीटीइटी या एसटीइटी का सर्टिफिकेट – साक्षमता परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र – पासपोर्ट साइज का तीन फोटो – बैंक पासबुक या कैंसिल चेक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Prabhat Khabar News Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar News Desk

यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
gopalganj news : सक्षमता-2 पास शिक्षकों की काउंसेलिंग 30 से