Where Sun Rises First In World: दुनिया में सबसे पहले सूरज कहां उगता है? नहीं जानते होंगे जवाब

सूरज सबसे पहले कहां उगता है (प्रतीकात्मक तस्वीर, PC- फ्रीपिक)
Where Sun Rises First In World: साल की शुरुआत के साथ आज जानेंगे कि दुनिया में सबसे पहले सूरज कहां उगता है? बात करें भारत की तो सबसे पहले सूरज अरुणाचल प्रदेश में उगता है. आइए, जानते हैं दुनिया में सबसे पहले सूरज कहां दिखता है.
Where Sun Rises First In World: नव वर्ष की शुरुआत हो चुकी है और हर तरफ लोग अपने दोस्तों और परिवार को हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year) के मैसेज भेज रहे हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जब हम सुबह उठकर अपने दिन की शुरुआत करते हैं, तो सूरज सबसे पहले कहां उगता है? यह सवाल जितना रोचक है, उतना ही ज्ञानवर्धक भी. आज हम आपको बताएंगे कि भारत और पूरी दुनिया में सबसे पहले सूर्योदय कहां होता है और इसके पीछे की वजह क्या है.
Where Sun Rises First In India: भारत में सबसे पहले कहां उगता है सूरज?
अगर भारत की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश वह राज्य है जहां सबसे पहले सूर्योदय होता है. खासतौर पर डोंग गांव में सूरज की पहली किरण सबसे पहले दिखाई देती है. यह गांव भारत के पूर्वी छोर पर स्थित है और चीन की सीमा के बेहद करीब है.
डोंग गांव में सुबह करीब 4 बजे के आसपास ही सूरज निकल आता है. यहां के लोग बाकी देश की तुलना में दिन की शुरुआत काफी पहले कर लेते हैं. यही वजह है कि डोंग गांव को भारत का ‘पहला सूर्योदय स्थल’ भी कहा जाता है.
Where Sun Rises First In World: पूरी दुनिया में सबसे पहले सूर्योदय कहां होता है?
दुनिया में सबसे पहले सूर्योदय प्रशांत महासागर में स्थित किरिबाती (Kiribati) देश के मिलेनियम द्वीप (Millennium Island) में होता है. यह द्वीप अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा (International Date Line) के बेहद पास स्थित है, इसलिए यहां नया दिन दुनिया के बाकी हिस्सों से पहले शुरू हो जाता है. यही कारण है कि जब पूरी दुनिया में लोग नए साल का इंतजार कर रहे होते हैं, तब किरिबाती के इस द्वीप पर नया साल सबसे पहले मनाया जाता है.
सूरज हमेशा पूर्व से ही क्यों उगता है?
पृथ्वी अपनी धुरी पर पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है. इसी कारण हमें सूरज हमेशा पूर्व दिशा से उगता हुआ और पश्चिम में डूबता हुआ दिखाई देता है. यह एक प्राकृतिक और वैज्ञानिक नियम है, जो पूरी दुनिया में एक समान रूप से लागू होता है.
Japan rising sun country reason: जापान को ‘उगते सूरज का देश’ क्यों कहते हैं?
जापान को अक्सर ‘उगते सूरज का देश’ कहा जाता है. इसकी वजह यह है कि जापान एशिया महाद्वीप के पूर्वी छोर पर स्थित है. भौगोलिक रूप से यह उन देशों में शामिल है, जहां दुनिया के कई हिस्सों से पहले सूर्योदय होता है.
यह भी पढ़ें- बिहार का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कौन सा है? पटना जंक्शन नहीं है इसका जवाब
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










