14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए तेजी से हो रहा कार्य, नयी बिल्डिंग बनाने का काम हुआ शुरू

गया जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्वरूप देने की दिशा में ओरिएंटेड डिजाइन, उच्च गुणवत्ता, सेफ्टी व सिक्योरिटी, मेजबानी व राजस्व सृजन मॉडल शामिल है. ग्रीन बिल्डिंग की तर्ज पर भवन को बनाया जायेगा.

गया रेलवे स्टेशन पर नयी बिल्डिंग बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू हो गया है. बुधवार से जगह-जगह पीलर गाड़ने के लिए मापी का काम शुरू हुआ. मापी का काम खत्म होने के बाद पिलर गाड़ने का काम शुरू होगा. इसके लिए कैंप ऑफिस में रेलवे अधिकारियों की एक खास मीटिंग हुई थी. नया भवन बनाने के लिए मापी और सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है.

लिफ्ट का काम शुरू कर दिया जायेगा

स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए जल्द परिसर में बने लिफ्ट का काम शुरू कर दिया जायेगा. इसके बाद लोग परिसर से ही फुट ओवरब्रिज और प्लेटफॉर्म तक जा सकेंगे. गया रेलवे स्टेशन के आसपास मनोरंजन, आराम व रिटेल सुविधाएं भी शामिल होंगी.

वर्ल्ड क्लास स्वरूप देने के लिए हर स्तर पर तैयारियां शुरू

वर्ल्ड क्लास स्वरूप देने की दिशा में ओरिएंटेड डिजाइन, उच्च गुणवत्ता, सेफ्टी व सिक्योरिटी, मेजबानी व राजस्व सृजन मॉडल शामिल है. ग्रीन बिल्डिंग की तर्ज पर भवन को बनाया जायेगा. इसके लिए हर स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. यहीं नहीं, इस साल कई अधूरे काम को पूरा कर दिया जायेगा. इसके लिए अतिरिक्त मजदूर लगाये गये हैं.

एक लाख से अधिक हो जायेगी पैसेंजरों की क्षमता

वर्ल्ड क्लास स्वरूप देने के बाद गया रेलवे स्टेशन पर पैसेंजरों की क्षमता एक लाख से अधिक हो जायेगी. अभी गया रेलवे स्टेशन की क्षमता 60 हजार से अधिक है. लेकिन, सुविधा और ट्रेनों की संख्या बढ़ जाने के बाद रेलयात्रियों की संख्या भी बढ़ने की संभावना है. यहीं नहीं, गया रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास प्रोजेक्ट में स्टेशन एरिया को डेवलप किया जायेगा.

Also Read: गया जंक्शन के डेल्हा साइड का नया डिजाइन एक सप्ताह में हो जायेगा तैयार, कैंप ऑफिस बन कर तैयार

अलग-अलग होंगे प्रवेश व निकास द्वार

स्टेशन में प्रवेश व निकास द्वार अलग-अलग होंगे. कमर्शियल एरिया डेवलप करने पर विचार-विमर्श किया गया है. इस एरिया में मॉल, फूड कोर्ट, मार्केट व हॉस्पिटल जैसी चीजें डेवलप होंगी. इसके लिए वरीय अधिकारियों की ओर से एक स्पेशल सूची तैयार की जायेगी.

https://www.youtube.com/watch?v=78EeDvvzmsM

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel