ePaper

MPESB Exam Calendar 2026: नर्सिंग, PAT और कांस्टेबल भर्ती तक, यहां देखें मध्य प्रदेश की बड़ी परीक्षाओं की तारीख

10 Jan, 2026 8:12 am
विज्ञापन
MPESB Exam Calendar 2026

MPESB एग्जाम कैलेंडर

MPESB Exam Calendar 2026: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने भी साल 2026 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैंलेंडर के मदद से स्टूडेंट्स को परीक्षा की जानकारी मिलेगी और तैयारी में मदद मिलेगी.

विज्ञापन

MPESB Exam Calendar 2026: नए साल के साथ ही परीक्षाओं का समय भी शुरू हो गया है. कई राज्यों ने स्टेट लेवल सरकारी परीक्षा (Sarkari Exam) के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने भी साल 2026 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में साल भर होने वाली सभी बड़ी भर्ती परीक्षाओं की तारीखें बताई गई हैं. इससे सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को पहले से अपनी पढ़ाई की प्लानिंग करने में मदद मिलेगी.

MPESB Exam 2026: साल की पहली बड़ी परीक्षा फरवरी में होगी

जारी कैलेंडर के अनुसार, साल की पहली बड़ी परीक्षा ग्रुप-1 सब ग्रुप-2 भर्ती परीक्षा 10 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी. इसके बाद आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा 18 फरवरी 2026 को होगी. वहीं पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अक्टूबर 2026 में कराई जाएगी.

MPESB Exam Calendar 2026: मुख्य परीक्षाओं की लिस्ट

  • ग्रुप-1 सब ग्रुप-2 भर्ती परीक्षा – 10 फरवरी 2026
  • आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा – 18 फरवरी 2026
  • ग्रुप-5 स्टाफ नर्स संयुक्त भर्ती – फरवरी 2026
  • जेल वार्डर / फील्ड गार्ड भर्ती – मार्च 2026
  • हॉस्पिटल असिस्टेंट ग्रेड-4 भर्ती – मार्च 2026
  • ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 भर्ती – अप्रैल 2026
  • ग्रुप-3 सब इंजीनियर संयुक्त भर्ती – अप्रैल 2026
  • एडीईटी (पशुपालन) प्रवेश परीक्षा – मई 2026
  • एएनएमटीएसटी (नर्सिंग ट्रेनिंग) प्रवेश परीक्षा – मई 2026
  • पीएनएसटी और जीएनएमटीएसटी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा – जून 2026
  • प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) प्रवेश परीक्षा – जून 2026
  • मिडिल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा – जुलाई 2026
  • प्राइमरी स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा – अगस्त 2026
  • ग्रुप-2 सब ग्रुप-2 भर्ती – सितंबर 2026
  • ग्रुप-4 असिस्टेंट ग्रेड-3 संयुक्त भर्ती – सितंबर 2026
  • पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा – अक्टूबर 2026

इस एग्जाम कैलेंडर की मदद से स्टूडेंट्स कर सकते हैं तैयारी

उम्मीदवार MPESB का यह परीक्षा कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं और एग्जाम कैलेंडर के अनुसार अपनी तैयारी कर सकते हैं. बोर्ड ने साफ किया है कि परीक्षा की तारीख अस्थायी है. इसमें परिस्थिति अनुसार बदलाव किया जा सकता है. वहीं प्रत्येक परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और डिटेल जानकारी के लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके लिए MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

यह भी पढ़ें- DRDO Recruitment 2026: डीआरडीओ में इस भर्ती के लिए बढ़ गई डेट, तुरंत करें अप्लाई

विज्ञापन
Shambhavi Shivani

लेखक के बारे में

By Shambhavi Shivani

शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें