ePaper

पल-पल Stress न लें, JEE Main के आखिरी कुछ घंटे पहले देखें फेमस शिक्षकों की सलाह

20 Jan, 2026 4:15 pm
विज्ञापन
JEE Main Success Mantra

JEE Main Success Mantra: स्ट्रेस्ड स्टूडेंट की प्रतीकात्मक तस्वीर (PC- Freepik)

JEE Main Success Mantra: जेईई मेन परीक्षा की तैयारी कराने वाले टीचर्स ने कई सक्सेस मंत्र और एग्जाम टिप्स (JEE Main Exam Tips) दिए हैं. एग्जाम करीब है. ऐसे में आइए जानते हैं कि किस फेमस टीचर ने क्या कहा?

विज्ञापन

JEE Main Success Mantra: जेईई मेन परीक्षा 21 जनवरी से शुरू हो रही है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से इसकी पूरी तैयारियां कर ली गई हैं और एडमिट कार्ड भी जारी हो चुके हैं. लाखों स्टूडेंट्स ने पूरे साल मेहनत, डिसिप्लिन और डेडिकेशन के साथ इस परीक्षा की तैयारी की है. लेकिन फिर भी एंग्जायटी, स्ट्रेस और ओवरथिंकिंग तो है ही. क्या सब याद रहेगा?, पेपर कैसा आएगा?, परफॉर्म कर पाऊंगा या नहीं?, ऐसे सवाल दिमाग में घूमने लगते हैं. लेकिन इनसे ध्यान हटाकर ये जानते हैं कि भारत के कुछ महान टीचर ने JEE Main की तैयारी और परीक्षा से पहले के समय को लेकर क्या सलाह दी है.

JEE Main Success Mantra: अलख पांडे (Physics Wallah – JEE/NEET)

अलख पांडे (Alakh Pandey Physics Wallah) हमेशा कहते हैं कि JEE की तैयारी में बेसिक कॉन्सेप्ट्स (Basic Concepts) को मजबूत करना सबसे जरूरी है. शांत होकर स्ट्रैटजी के साथ तैयारी करें.

वहीं अलख पांडे ने एक और स्टेटमेंट में कहा कि अगर आप जेईई मेन जैसी परीक्षा की तैयारी (JEE Main Exam Preparation) करते हैं तो ये मायने नहीं रखता कि आपकी तैयारी कैसे है. मायने ये रखता है कि अगले स्टूडेंट की तैयारी आपसे कितनी ज्यादा बेहतर है क्योंकि इन परीक्षाओं में कंप्टीशन बहुत है.

JEE Main Success Mantra: आनंद कुमार (Super 30- JEE शिक्षक)

सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने कहा कि कुछ भी बनना हो सफलता का तीन ही मंत्र है, आपमें भूख होनी चाहिए. हमेशा पॉजिटिव रहें. JEE Main की तैयारी करने वाले कभी थके नहीं. ब्रेक लेना ऑप्शन नहीं है. जैसे आप मैथ्स पढ़ते-पढ़ते थक गए तो ब्रेक लेकर फिजिक्स पढ़ लो. लेकिन थकना नहीं है.

JEE Main Success Mantra: विकास गुप्ता (Vibrant Academy- JEE शिक्षक)

विकास गुप्ता एक फेमस टीचर हैं. वे JEE परीक्षा के लिए मैथ्स की तैयारी कराते हैं. वे स्टूडेंट्स को हार्ड वर्क, कॉन्सेप्ट्स पर फोकस, अच्छी नोट्स बनाना, शॉर्टकट से बचने की सलाह देते हैं. साथ ही वे कहते हैं डिसिप्लिन बहुत जरूरी है.

JEE Main Exam Postponed: 23 जनवरी वाली जेईई मेन परीक्षा क्यों हो गई रद्द?

23 जनवरी को होने वाली जेईई मेन परीक्षा पोस्टपोन कर दी गई है. पश्चिम बंगाल के स्टूडेंट्स सरस्वती पूजा के कारण परीक्षा की तारीख में बदलाव की मांग कर रहे थे.

JEE Main Exam Date: जेईई मेन परीक्षा कब से शुरू है?

जेईई मेन परीक्षा 21 जनवरी 2026 से शुरू है.

JEE Main Admit Card: क्या एडमिट कार्ड जारी हो गया है?

जी हां, 21 से 24 जनवरी तक की JEE Main परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- JEE Main Exam 2026: आखिरी के 10 दिनों में ऐसे करें जेईई मेन की तैयारी, पहले प्रयास में मिलेगा टॉप IIT

विज्ञापन
Shambhavi Shivani

लेखक के बारे में

By Shambhavi Shivani

शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें