DRDO Recruitment 2026: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) भारत के सबसे पॉपुलर गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट मे से एक है. यह भर्ती उन कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छा मौका है, जो डिफेंस सेक्टर में टेक्निकल और एडमिनिस्ट्रेटिव पोस्ट पर काम करना चाहते हैं. डीआरडीओ द्वारा CEPTAM-11 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के माध्यम से Senior Technical Assistant (STA-B) और Technician-A (Tech-A) जैसे पदों पर कुल 764 पोस्ट की भर्तियां होगी. इसके लिए डीआरडीओ के ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
DRDO CEPTAM-11 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई थी. आवेदन करने की लास्ट डेट 1 जनवरी 2026 थी, जिसे बढ़ाकर 11 जनवरी 2026 कर दी गई है. फीस जमा करने की लास्ट डेट 13 जनवरी 2026 है. डीआरडीओ की इस भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है.
DRDO Recruitment 2026 भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर DRDO CEPTAM-11 Recruitment 2026 लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें.
- लॉगिन करके आप अपना Application Form भर सकते हैं.
- फिर फीस का भुगतान करें.
- लास्ट में आप अपना एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें.
DRDO CEPTAM-11 Eligibility: योग्यता और आयु सीमा
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (STA-B) पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स के पास BSc (Science) या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. टेक्नीशियन -A (Tech-A) पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स 10वीं पास और साथ में किसी रिलेटेड ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना जरूरी है. डीआरडीओ के इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से 28 साल तक होनी चाहिए. आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स को छूट मिलेगी
DRDO CEPTAM-11 सैलरी डिटेल्स
DRDO CEPTAM-11 भर्ती 2026 में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (STA-B) के पद पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पे लेवल 6 के तहत सैलरी मिलेगी. पे लेवल 6 की सैलरी 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रति माह मिलेगी. टेक्नीशियन -A (Tech-A) के पोस्ट पर कैंडिडेट्स को पे लेवल 2 के तहत सैलरी मिलेगी. पे लेवल 2 की सैलरी 19,900 से 63,200 रुपये प्रति माह मिलेगी.
यह भी पढ़ें : SBI SO Recruitment 2026: बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर बनने का मौका, सैलरी होगी 1 लाख से ज्यादा

