14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Zubeen Garg Death: जुबीन गर्ग के निधन पर SIT की बड़ी कार्यवाही, 24 घंटे साथ रहने वाले दो सहयोगी गिरफ्तार

Zubeen Garg Death: गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में हुई मौत के मामले में SIT ने दो निजी सुरक्षा अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. अब तक कुल 7 लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं. जांच जारी है और परिजनों को न्याय की उम्मीद है.

Zubeen Garg Death: असम के मशहूर और लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत ने न सिर्फ संगीत प्रेमियों को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि इस मामले ने अब एक गंभीर आपराधिक मोड़ ले लिया है. सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई उनकी अचानक मौत को लेकर लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं. जुबीन के चाहने वाले जहां अब तक इस घटना को एक दुखद हादसा मान रहे थे, वहीं असम पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) की लगातार हो रही गिरफ्तारियां इस ओर इशारा कर रही हैं कि जुबीन की मौत सामान्य नहीं थी. अब इस हाई-प्रोफाइल मामले में SIT ने उन दो निजी सुरक्षा अधिकारियों को गिरफ्तार किया है जो हर समय जुबीन के साथ रहते थे. इससे पहले जुबीन के बैंडमेट, आयोजक, और रिश्तेदारों समेत कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. ऐसे में अब पूरा मामला और अधिक पेचीदा और गंभीर हो गया है.

पत्नी गरिमा सैकिया ने दिखाया भरोसा

जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं अभी भी न्याय की उम्मीद बनाए हुए हूं. गिरफ्तार लोगों ने अब तक सच नहीं बताया है, लेकिन मैं धैर्य से इंतजार कर रही हूं. इस मामले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.”

पहले भी हो चुकी हैं कई गिरफ्तारियां

इस मामले में SIT अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इससे पहले जिन लोगों को हिरासत में लिया गया, उनमें शामिल हैं:

  • कार्यक्रम आयोजक श्यामकानु महंत
  • प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा
  • बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी
  • सह-गायक अमृतप्रभा महंत
  • निलंबित APS अधिकारी और जुबीन के चचेरे भाई संदीपन गर्ग

सिंगापुर में हुई थी जुबीन की संदिग्ध मौत

19 सितंबर को जुबीन गर्ग की सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई. वे 20 सितंबर को होने वाले नॉर्थ इंडिया फेस्टिवल में भाग लेने वहां पहुंचे थे.

जांच जारी, और गिरफ्तारियों की संभावना

SIT सूत्रों के मुताबिक, जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी संभव है. परिजनों और प्रशंसकों को उम्मीद है कि जल्द ही सच्चाई सामने आएगी.

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel