17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Zubeen Garg Death: जुबीन गर्ग के मौत की जांच करवाएगी असम सरकार, जल्द भारत लाया जाएगा पार्थिव शरीर

Zubeen Garg Death: असम के गायक जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर सिंगापुर से भारत लाया जा रहा है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पोस्टमार्टम पूरा होने की जानकारी दी और कहा कि राज्य सरकार उनकी मौत की जांच कराएगी. पार्थिव शरीर सरुसजाई स्टेडियम में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

Zubeen Garg Death: असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग के निधन की खबर से पूरा राज्य शोक में डूबा हुआ है. सिंगापुर में हुई इस घटना के बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा लगातार वहां के अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं. अब उन्होंने जानकारी दी है कि जुबीन गर्ग का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है और उनका पार्थिव शरीर भारतीय दूतावास के अधिकारियों की मौजूदगी में टीम को सौंपा जा रहा है.

सीएम ने एक्स पर दी जानकारी

सीएम सरमा ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि पोस्टमार्टम की औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और जुबीन का पार्थिव शरीर शीघ्र भारत लाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि असम सरकार गायक की मौत की जांच कराएगी.

गायक के परिवार से मुलाकात

जुबीन गर्ग के निधन की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री उनके घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी. वहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि गायक बिना लाइफ जैकेट के समुद्र में तैरने गए थे. बताया जाता है कि नौका यात्रा पर 18 लोग शामिल थे. कुछ देर बाद जुबीन गर्ग का शव समुद्र में तैरता मिला. लाइफगार्ड्स ने उन्हें तुरंत सीपीआर देकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

अंतिम दर्शन की तैयारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर गुवाहाटी स्थित सरुसजाई स्टेडियम में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, ताकि आम लोग भी उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें. इसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया परिवार और राज्य की जनता की सहमति से तय की जाएगी.

जुबीन गर्ग केवल एक गायक ही नहीं, बल्कि असमिया संस्कृति और पहचान के प्रतीक थे. उनके निधन ने लाखों प्रशंसकों को गहरा दुख पहुंचाया है. असम सरकार द्वारा जांच का ऐलान और पार्थिव शरीर के सार्वजनिक दर्शन की व्यवस्था से यह स्पष्ट है कि राज्य अपने प्रिय कलाकार को पूरे सम्मान के साथ विदाई देना चाहता है.

यह भी पढ़ें: Zubeen Garg Death: असम के सीएम ने लिखा जुबीन गर्ग के लिए भावुक संदेश, कहा- ‘बहुत जल्दी चले गए’

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel