Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 का शानदार आगाज हो चुका है. इस बार शो में कुल 16 कंटेस्टेंट हैं. इसमें से एक कंटेस्टेंट झारखंड का है, जिसने शो के शुरुआत में ही घर वालों के नाक में दम कर रखा है. यह कंटेस्टेंट और कोई नहीं जीशान कादरी है. झारखंड के धनबाद के रहने वाले जीशान बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं. हाल के एपिसोड में जीशान कादरी और गौरव खन्ना के बीच खूब बहस हुई है.
वासेपुर के रहने वाले हैं जीशान
जीशान कादरी मूल रूप से झारखंड के धनबाद जिले के वासेपुर के रहने वाले हैं. वह एक लेखक, अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं. इन्होंने बॉलीवुड की अपराध-शैली फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर की कहानी लिखी है, जिसके बाद से ही वह चर्चा में आये. इसके बाद उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर – भाग 2’ में अभिनय भी किया है. फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग से जीशान ने लाखों लोगों का दिल जीता.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
झारखंडी स्टाइल में की थी एंट्री
जीशान कादरी की बिग बॉस 19 में एंट्री भी काफी अलग हुई थी. उन्होंने पूरे झारखंडी स्टाइल में कंधे पर गमछा लटकाये शो में एंट्री की थी. साथ ही उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान को भी गमछा भेंट किया था. शो में जीशान कभी कॉमेडी करते तो कभी कंटेस्टेंट्स के साथ उलझते नजर आते हैं. बिग बॉस 19 के पहले नॉमिनेशन में जीशान कादरी भी नोमिनेटेड हैं.
इसे भी पढ़ें
वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन, इस दिन पहुंचेंगे पटना
अमेरिकी टैरिफ का झारखंड में असर: 80 फीसदी ऑर्डर हुए कैंसिल, ओरिएंट क्राफ्ट को सबसे बड़ा झटका

