Yo Yo Honey Singh Craze: लखनऊ में शनिवार की रात एक धमाकेदार म्यूजिक पार्टी हुई, जिसमें यो यो हनी सिंह ने मंच पर आते ही माहौल सेट कर दिया. स्मृति उपवन में हजारों लोग सिर्फ उन्हें देखने पहुंचे और जैसे ही उन्होंने मिलिनेयर गाना गाकर एंट्री ली, भीड़ में जोश डबल हो गया. वहां मौजूद लोग सीटी, ताली और जोरदार हूटिंग करने लगे. बताया जा रहा है कि करीब 20-25 हजार लोग इस शो में शामिल हुए.
“आई लव यू हनी सिंह” गूंजता रहा
स्टेज पर हनी सिंह ने एक से बढ़कर एक हिट गाने जैसे लाल परी, डोप शोप, ब्लू है पानी पानी, ब्राउन रंग गाकर सबको नाचने पर मजबूर कर दिया. जब उन्होंने दिल चोरी साड्डा हो गया गाया तो उन्होंने अपना कोट भी उतारकर फैंस की तरफ फेंक दिया. वहीं फैंस में खासकर लड़कियों की तरफ से फ्लाइंग किस और ‘आई लव यू हनी सिंह’ की आवाजें लगातार आती रहीं. परफॉर्मेंस के बीच हनी सिंह ने अपने फैंस को एक जरूरी मैसेज भी दिया. उन्होंने कहा कि शराब और नशे से दूर रहना चाहिए और कुछ लोग इसे भोलेनाथ का प्रसाद बताकर सही ठहराते हैं, लेकिन ये सेहत और समाज दोनों के लिए खराब है.
करीब 2 घंटे परफॉर्म किये हनी सिंह
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हनी सिंह ने करीब 1 घंटा 50 मिनट तक लगातार परफॉर्म किया और 20 से ज्यादा सुपरहिट गाने पेश किए. भीड़ को संभालने के लिए दिल्ली से 250 बाउंसर, 200 वॉलंटियर, 100 सीसीटीवी और 150 AI कैमरे लगाए गए थे. सिर्फ पास वालों को ही एंट्री मिली, जबकि कोई टिकट नहीं रखा गया था.

