Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Maha Twists: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा को सुनवाई के लिए कोर्ट लाया जाता है. अरमान कोर्ट में सहर्ष का वीडियो सबको दिखाता है, जिसमें वह अपने गुनाह को कबूल करता है. अरमान, अभीरा की बेगुनाही साबित करने में सफल हो जाता है. जज अभीरा को अंशुमन की हत्या के मामले में उसे बरी कर देता है. अरमान खुशी से अभीरा को गले लगा लेता है, लेकिन वह को रिस्पांस नहीं देती. एक कांस्टेबल उसे बताता है कि अभीरा को इस सदमे से बाहर निकलने में वक्त लगेगा. वह उसे मायरा से उसे मिलाने के लिए कहता है.
जमीन पर सो जाएगी अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि कावेरी, मनीषा, विद्या और काजल, अभीरा के स्वागत के लिए तैयारी करते हैं. गीतांजलि, विद्या से कहती है कि अभीरा के लिए वह खुश है, लेकिन अरमान और मायरा उससे फिर से दूर हो जाएंगे. कावेरी कहती है कि अभीरा जब तक ठीक नहीं हो जाती है, तब तर वह उनके साथ ही रहेगी. अभीरा पोद्दार हाउस आती है, लेकिन उसके चेहरे पर कोई भाव नहीं होता. मायरा उससे बात करने की कोशिश करती है, लेकिन वह कुछ नहीं कहती. अभीरा भाग कर एक कमरे में जाकर खुद को बंद कर लेती है. वह जमीन पर ही सो जाएगी.
हनीमून पर जाने का प्लान बनाने पर गीतांजलि पर गुस्सा करेगा अरमान
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि गीतांजलि, हनीमून पर चलने के लिए प्लान करती है. अरमान उसके प्लान को जानकर उसपर काफी गुस्सा होता है. विद्या बीच में आ जाती है और अरमान को याद दिलाती है कि वह उसका पति है. विद्या उसे माफी मांगने के लिए कहता है. दूसरी तरफ तान्या, गीतांजलि के दर्द को और ज्यादा बढ़ाती है. वह उससे कहती है कि अभीरा हमेशा उसपर हावी रहेगी. ये सुनकर गीतांजलि को बुरा लगता है.
यह भी पढ़ें– Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अंशुमन मर्डर केस की गुत्थी सुलझाएगा अरमान, कियारा नहीं ये शख्स है हत्यारा

