Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान, कावेरी और विद्या को बताएगी कि उसने उससे मिलने से मना कर दिया है. अरमान कहती है कि अभीरा जेल से बाहर नहीं आना चाहती. अरमान मन ही मन बहुत दुखी होता है कि अभीरा उससे नहीं मिलना चाहती. वह बहुत दुखी होता है. हालांकि उसे उम्मीद है कि अभीरा अपना मन बदल लेगी. दूसरी तरफ अभीरा जेल की दीवार पर मायरा की तसवीर बनाएगी. वह कहती है कि मायरा से उसे कोई अलग नहीं कर सकता.
कियारा करेगी बड़ा खुलासा
सीरियल में दिखाया जाएगा कि अभीरा और अंशुमन को कॉफी देने वाला वेटर गायब है. वह कुशाल से आगे की जांच के लिए कहता है. अभीर, अरमान से पूछता है कि क्या वह अभीरा को बेगुनाह साबित नहीं कर पा रहा. बाद में अभीर को अवैध नशीला पदार्थ मिलता है. अभीर को शक होता है कि ये कियारा का है. कियारा उससे पूछता है कि क्या अंशुमन की मौत उसकी वजह से हुई है. ये सुनते ही कियारा रोने लगती है और कहती है कि उसके नशे की लत की वजह से अंशुमन की जान चली गई. वह मानती है कि उसके वजह से ही अभीरा जेल में है.
कियारा नहीं है अंशुमन की मौत की जिम्मेदार
पोद्दार परिवार सच्चाई जानकर चौंक जाते हैं. तान्या उसको थप्पड़ मारती है और कियारा पर अंशुमन की हत्या का आरोप लगाती है. मनीषा और मनोज उसे अपनी बेटी होने पर अफसोस जताते हैं. मनीषा उसे पुलिस के पास ले जाने को कहती है, लेकिन अरामन उसे रोक लेता है. तान्या, कियारा को अंशुमन का हत्यारा बताती है. अरमान कहता है अभीरा और तान्या दोनों में से कोई हत्यारा नहीं है. दूसरी तरफ सहर्ष को पता चलता है कि वह कैफे में अवैध नशीले पदार्थों की आपूर्ति में शामिल है. अभीर और अरमान मिलकर संघर्ष को पकड़ लेंगे.
यह भी पढ़ें– Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: किडनैपर्स के चंगुल से आजाद होगी मायरा, जेल से छूटने के बाद अभीरा का ऐसा हो जाएगा हाल

