Rohit Purohit Blessed With Baby Boy: स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रोहित पुरोहित, अरमान पोद्दार का किरदार निभाते हैं. शो दर्शकों को काफी पसंद आता है. शो में उनकी जोड़ी अभीरा के साथ बनी है. हालांकि उनकी रियल लाइफ वाइफ का नाम शीना बजाज है. कपल ने कुछ महीनों पहले फैंस को बताया था कि उनके घर जल्द ही नया मेहमान आने वाला है. अब फाइनली गुड न्यूज आ गई है. रोहित और शीना माता-पिता बन गए है. शीना ने बेबी बॉय को जन्म दिया है.
रोहित पुरोहित बने पिता
रोहित पुरोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को बताया कि वह पिता बन गए है. शादी के 6 साल बाद कपल के घर खुशियां आई है. रोहित ने लिखा, इट्स ए बॉय. आपके प्यार, सपोर्ट और आशीर्वाद के लिए थैंक्यू. पोस्ट में उनके बेटे की झलक भी दिखी है. हालांकि अभी तक उन्होंने बच्चे का नाम रिवील नहीं किया है. उनके पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बहुत सारी बधाई और छोटे को आशीर्वाद. एक यूजर ने लिखा, आपकी खुशियों को किसी की नजर ना लगे. एक यूजर ने लिखा, आप सब खुश रहे.
साल 2019 में रोहित ने शीना बजाज से की थी शादी
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम रोहित पुरोहित और शीना बजाज की लव स्टोरी बहुत खास है. दोनों की मुलाकात साल 2012 में टीवी शो ‘अर्जुन’ के सेट पर हुई थी. शुरुआत में वे अच्छे दोस्त बने और वक्त के साथ उनकी दोस्ती गहरे प्यार में बदल गई. शीना ने रोहित को प्रपोज किया था और तभी से दोनों की रोमांटिक जर्नी शुरू हुई. लगभग छह साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने अपने रिश्ते को हमेशा के लिए निभाने का फैसला लिया. 22 जनवरी 2019 को दोनों ने शादी कर ली.

