Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने इंटेंस ड्रामा से दर्शकों को बांधे रखता है. मेकर्स ने एक बढ़कर एक जबरदस्त ट्विस्ट लाकर दर्शकों को चौंका दिया है. लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि रूही और रोहित अभीरा और अरमान की जिदंगी में खुशियां लेकर आते हैं. रूही उनके बच्चे की सरोगेट मदर बनती है. जहां सभी खुश थे. वहीं गणगौर उत्सव में बड़ी त्रासदी होती है. एक बम ब्लास्ट होता है. जिसमें रोहित और शिवानी की दर्दनाक मौत हो जाती है. दिल दहला देने वाली इस घटना से अरमान और अभीरा पूरी तरह टूट जाते हैं. रूही का रो रोकर बुरा हाल है.
रोहित के अंतिम संस्कार में टूट जाएगा अरमान
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि रूही लापता हो जाएगी. यह घटना पोद्दार फैमिली को परेशान कर देगी. ऐसा होगा कि रोहित और शिवानी के शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा. दुख से भरा अरमान दोनों को उठाने की कोशिश करता है, लेकिन वजन होने के चलते ऐसा नहीं कर पाता. यह देखकर अभीरा उसकी मदद करने के लिए आगे आती है. दोनों साथ में, दिल दहला देने वाली रस्म निभाते हैं.
रूही अचानक हो जाएगी लापता
विद्या अपनी खिड़की से सब कुछ देखती है और वास्तविकता को स्वीकार नहीं करना चाहती है. वह फूट फूटकर रोती है. अभीरा भी काफी दुखी है, लेकिन वह राहत में भी है, कि अरमान बच गया. दाह संस्कार के बाद, परिवार थका हुआ और टूटा हुआ घर लौटता है. जैसे ही वे खुद को संभालने की कोशिश करते, उन्हें कुछ चौंकाने वाला एहसास होता है. घर में रूही कहीं दिखाई नहीं देती है. पूरा घर डर जाता है और उसे ढूढ़ने की कोशिश करता है. हालांकि वह कहीं नहीं मिलती है. क्या अरमान और अभीरा उसे ढूढ़ पाएगी या फिर कोई नया ड्रामा होने वाला है.
यह भी पढ़ें- Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन की फिल्म के सेट से कई वीडियोज लीक, फैंस बोले- रॉकस्टार बन लड़ाई झगड़ा…