Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभीरा का किरदार समृद्धि शुक्ला निभा रही हैं. सीरियल में अभीरा और अरमान की जोड़ी दर्शकों को पसंद आती है. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा कि अभीरा, कावेरी और मायरा के साथ मसूरी में है. अरमान को ये नहीं पता. हालांकि गीतांजलि उसके साथ हनीमून के लिए मसूरी ही आती है और अभीरा के रिसॉर्ट में रुकती है. इस बीच समृद्धि के पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने डेटिंग को लेकर खुलासा किया है.
डेटिंग लाइफ को लेकर समृद्धि शुक्ला ने कही ये बात
समृद्धि शुक्ला ने फिल्मीबीट संग एक इंटरव्यू में डेटिंग लाइफ को लेकर खुलासा किया कि वह अभी किसी को डेट नहीं कर रही है. एक्ट्रेस ने कहा, “मैं खुद को एक काफी गंभीर इंसान मानती हूं. इसलिए जिसके साथ भी मेरा रिश्ता बनेगा मैं चाहूंगी कि बात आखिरकार शादी तक पहुंचे. मैं चीजों को हल्के में नहीं लेती. मेरा आखिरी मकसद शादी ही होगा. फिलहाल मेरी जिंदगी में ऐसा कुछ नहीं चल रहा है.”
समृद्धि शुक्ला ने कही ये बात
समृद्धि शुक्ला ने अपने पास्ट रिलेशनशिप को लेकर कहा, “अब तक जिन लोगों के साथ भी मैं रिलेशनशिप में रही हूं. मैं हमेशा उनके साथ शादी की कल्पना करती हूं. मैं इस मामले में काफी पुराने जमाने की इंसान हूं. मैंने सोचा होता कि अगर हम शादी कर लें तो हमारी जिंदगी कैसी होगी. कुछ लोगों के साथ मैं यह नहीं सोच पा रही था, इसलिए रिश्ता खत्म हो गया. कुछ लोगों के साथ शायद यह संभव था.”
जानें क्या दिखाया जाएगा सीरियल में
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा एक अच्छी होस्ट बनने की कोशिश करती है. वह रूम सर्विस के लिए गीतांजलि के कमरे में आती है. गीतांजलि उसे अपने बेड और कमरे को सजाने के लिए कहती है क्योंकि वह हनीमून पर आई है. वह दिल शेप का केक भी मांगती है. अभीरा ऐसा करने के लिए मान जाती है. वह अरमान और गीतांजलि के बेड पर गुलाब की पंखुड़ियों से एक बड़ा सा दिल बनाती है. अभीरा इस दौरान काफी टूट जाती है और रोने लगती है.

