Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक लंबे समय से टीवी पर आ रहा है. सीरियल में अंशुमन और अभीरा की शादी होते-होते रह जाती है. अंशुमन ये शादी रोक देता है क्योंकि वह अभीरा को दुखी नहीं देख सकता. अभीरा अपनी बेटी की याद में तड़प रही है और अंशुमन उसे खोजने के फैसला करता है. दूसरी तरफ अरमान दोनों की शादी होते नहीं देख सकता क्योंकि वह अभी भी अभीरा से प्यार करता है. इस बीच अभीर यानी मोहित परमार ने शो में वापसी को लेकर रिएक्ट किया है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभीर की वापसी
मोहित परमार ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभीरा का भाई अभीर का रोल निभाते हैं. शो में अपनी दोबारा से वापसी को लेकर उन्होंने इंडिया फोरम से बात की. एक्टर ने कहा, मैं वापस शो में लौटकर बहुत उत्साहित हूं, लेकिन मैं पुराने कास्ट को मिस कर रहा हूं. मैं दो महीने बाद वापस आ रहा हूं और ये एक मिक्सड इमोशन है क्योंकि कुछ लोग नये है. उन्होंने आगे कहा कि अभीर, अभीरा को सपोर्ट करने के लिए वापस आया है. वह अब ज्यादा मैच्योर और पॉजिटिव है, जो शो को एक नया फ्लेवर देगा.
अंशुमन ने इस वजह से रोकी शादी
मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है. प्रोमो में दिखाया गया कि अंशुमन ने शादी रोक दी. वह पूकी को खोजने के लिए एक सर्च ऑपरेशन चला रहा है. दूसरी तरफ अरमान का एक्सीडेंट हो जाता है और उसे सिर पर गहरी चोट लगती है. अरमान को अस्पताल में एडमिट कराया जाता है. अंशुमन के शादी रोकने पर सबसे ज्यादा परेशान दादी सा है. दादी सा को डर है कि मायरा की सच्चाई सबके सामने ना आ जाए. वहीं, कृष और तान्या की शादी फिक्स है और दोनों शादी की तैयारी में लगे हुए है.