25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss OTT 3: घर में एंट्री लेते ही अदनान शेख ने लवकेश को लेकर कही ये बात

14 जुलाई 2024 के एपिसोड में Bigg Boss OTT 3 ने शो के पहले वाइल्डकार्ड कन्टेस्टन्ट, आदनान शेख, को देखा. उन्होंने अपनी इल्विश-लवकेश के साथ की जंग के बारे में बात की.

Bigg Boss OTT 3 का पहला वाइल्डकार्ड प्रतियोगी Team 07 के पॉपुलर आदनान शेख हैं. कल के एपिसोड (14 जुलाई 2024) में, अनिल कपूर ने अदनान शेख के बारे में फैंस को बताया, फिर उनकी मौजूदगी से अनिल कपूर काफी खुश हुए थे. शेख ने लवकेश कटारिया और एल्विश यादव के साथ अपने दुश्मनी के बारे में विस्तार से बात की.

अदनान ने बोली ये बात

अपने और लवकेश कटारिया की दुश्मनी पर अदनान ने बोला कि लवकेश की टीम उनके ऊपर काफी रोस्टिंग वीडियो बनाती रहती है. लवकेश की टीम सिर्फ कैमरे के सामने कूल बनती है और अदनान की टीम के खिलाफ काफी शिकायतें लेकर बैठी है.अदनान ने ये भी बोला कि अब वो लवकेश के साथ बिग बॉस हाउस में साथ आए हैं तो देखते हैं कि अदनान के सामने वो उतना ही बोल पाएंगे जितना कैमरा पर बोलते हैं.

विशाल संग दोस्ती अच्छी थी

अदनान शेख ने लवकेश की अब तक की बिग बॉस जर्नी पर बोला कि वो किसी और की कॉपी कर रहे हैं. हालांकि जब वो विशाल पांडे के साथ दोस्त बने तो अदनान को ये बात अच्छी लगी. लवकेश के भाईचारे पर भी अदनान ने सवाल उठाया.

कल हुआ एलिमिनेशन

कल के एपिसोड में ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित बिग बॉस हाउस से एलिमिनेट हो गई हैं. इनसे पहले नीरज गोयत, पायल मलिक, पॉलोमी दास और मनीषा खटवानी भी एलिमिनेट हो चुकी हैं.

Also Read- Bigg Boss OTT 3: आखिर क्यों अनिल कपूर ने ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका को जमकर सुनाया?

Also Read- Bigg Boss OTT 3: सना मकबूल और नेजी की दोस्ती पर क्यों भड़के अनिल कपूर, इस वजह से उतरा सना का चेहरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें