11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Paatal Lok Season 2: पाताल लोक के नए सीजन की हुई अनाउंसमेंट, फैंस बोले- हाथीराम चौधरी बवाल मचाएंगे…

Paatal Lok Season 2: क्राइम थ्रिलर सीरीज पाताल लोक को लेकर प्राइम वीडियो ने बड़ा अपडेट शेयर किया है. ओटीटी दिग्गज ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें हाथीराम चौधरी की झलक देखने को मिली.

Paatal Lok Season 2: जयदीप अहलावत की पाताल लोक एक नए सीजन के साथ लौट रही है. प्राइम वीडियो ने एक पोस्टर के साथ नए सीजन का ऐलान किया. वेब सीरीज दर्शकों की सबसे पसंदीदा डार्क क्राइम थ्रिलर में से एक है. जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी, नीरज कानी, स्वस्तिका मुखर्जी, अनिंदिता बोस जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. कहानी इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दिल्ली का एक ऊबा हुआ पुलिसकर्मी है और एक दिलचस्प मामला ढूंढना चाहता है. पहले पार्ट के कुल 9 एपिसोड हैं.

पाताल लोक के दूसरे सीजन की हुई अनाउंसमेंट

पाताल लोक के दूसरे सीजन की ऑफिशियल अनाउंसमेंट पोस्ट में जयदीप अहलावत को उल्टा दिखाया गया है, उनके आंख के पास चाकू है, जिसमें खून लगा हुआ है. पोस्ट में लिखा था, “इंटरनेट तोड़ने के लिए अपने हथौड़े का इस्तेमाल, #PaatalLokOnPrime, नया सीजन, जल्द आ रहा है.” मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज कब रिलीज होगी, इसकी डिटेल्स सामने नहीं आई है. दूसरे सीजन में कौन से कैरेक्टर्स नजर आने वाले हैं. इसकी डिटेल्स फिलहाल मेकर्स ने प्राइवेट रखी है. सीजन वन में जयदीप अहलावत और इश्वाक सिंह थे, जिन्होंने इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी और पुलिसकर्मी अंसारी के रूप में अपनी भूमिकाएं निभाई.

View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

पाताल लोक 2 को लेकर एक्साइटेड हुए फैंस

पाताल लोक के दूसरे सीजन को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”आखिरकार बेस्ट भारतीय सीरीज अपने दूसरे सीजन के साथ वापस आ गई है. बहुत मजा आने वाला है, जल्दी डेट अनाउंस करो.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”हथौड़ा त्यागी वापस आ गया है… मेरा फेवरेट वेब सीरीज है ये.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”कितना वेट करवाया है… पहला सीजन कई बार देख चुका हूं… जल्दी डेट अनाउंस करो.”

Also Read- Panchayat: ‘पंचायत’ के ‘दामाद जी’ आसिफ खान ने की शादी, फैंस बोले- मुबारक फुलेरा के सबसे अच्छे…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel