War 2 Worldwide Collection: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. मूवी ने अब तक कई रिकॉर्ड बनाए हैं. हालांकि यह रजनीकांत की कुली के कलेक्शन से अभी पीछे है. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड मूवी ने कितनी कमाई की है.
वॉर 2 ने दुनियाभर में कमाए इतने करोड़
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक वॉर 2 ने 13 दिनों में दुनियाभर में 347 करोड़ की कमाई की है. वहीं भारत में ये कलकेशन 227.25 करोड़ पर पहुंच गया है. एक्शन ड्रामा का पहले वीक का कलेक्शन 204.25 करोड़ था. ओपनिंग डे पर मूवी ने 52 करोड़ की तगड़ी कमाई थी. मूवी ने अब तक बैंग बैंग का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिसने 340 करोड़ कमाए थे. जल्द ही ये फाइटर के कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी.
वॉर 2 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
- बजट: 325 करोड़
- भारत में कुल कमाई: 227.25 करोड़
- भारत में कुल कमाई: 271.50 करोड़
- विदेश में कुल कमाई: 76.00 करोड़
- वर्ल्डवाइड कुल कमाई: 347.50 करोड़
वॉर 2 के बारे में
वॉर 2 साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में से एक बनकर उभरी है. ऋतिक रोशन की कबीर के रूप में वापसी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. इसमें एन. टी. रामा राव जूनियर और कियारा आडवाणी भी थे. फिल्म का अंत अल्फा के पोस्ट-क्रेडिट टीजर के साथ होता है, जो पठान और टाइगर फ्रैंचाइजी के बाद वाईआरएफ के महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स का और विस्तार करता है.
यह भी पढ़ें- Govinda ने पत्नी सुनीता आहूजा संग सेलिब्रेट की गणेश चतुर्थी, तलाक पर बोले- आप लोग विवाद सुनने आए हो

