Ek Deewane Ki Deewaniyat: संगीत की दुनिया के दो बड़े नाम गायक विशाल मिश्रा ( Vishal Mishra) और निर्माता अंशुल गर्ग (Anshul Garg) ने अपनी नई जोड़ी से एक बार फिर इंटरनेट पर धूम मचा दी है. उनकी आगामी फिल्म एक दीवाने की दीवानियत का टाइटल ट्रैक ‘दीवानियत’ रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.यूट्यूब पर इस वक्त पांत नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इससे दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ती दिख रही है.
बता दें कि, इस गाने की धुन और बोल लोगों को इतने पसंद आ रहे हैं कि इसके ढेरों फैन एडिट्स और रील्स इंटरनेट पर छा गए हैं. यह गाना अंशुल गर्ग के लिए बेहद खास है, क्योंकि यह बतौर फिल्म निर्माता उनका पहला कदम है. इस गाने ने साबित कर दिया है कि विशाल और अंशुल की जोड़ी मांझा जैसी पिछली सफलताओं के बाद भी जादू बिखेरने की क्षमता रखती है.
ये भी पढ़े: अभिनेता शरत सोनू ने साझा की अपनी जर्नी, कहा- किरदारों में कॉमेडी नहीं, रिएक्शन से पैदा होता है हास्य
फिल्म रिलीज से पहले ही मिल रहा प्यार
दीवानियत संगीत प्रेमियों के बीच यह गाना इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि यह प्ले डीएमएफ के संस्थापक अंशुल गर्ग का पहला फिल्मी गीत है. अंशुल कहते हैं कि यह गाना मेरे लिए बहुत खास है. रिलीज से पहले ही इसे जो प्यार मिला है, वह अविश्वसनीय है. यह दर्शाता है कि संगीत दर्शकों को कितना प्रभावित करता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि पूरा गाना रिलीज होने के बाद दर्शक इसे और भी ज्यादा पसंद करेंगे.
संगीत को लेकर क्या बोले विशाल मिश्रा?
विशाल मिश्रा ने कहा कि उन्होंने कई फिल्मी गाने गाए हैं, लेकिन बहुत कम गानों को दीवानियत जैसा प्यार मिला है. यह दिखाता है कि संगीत की ताकत कितनी बड़ी है और यह दर्शकों से सीधे जुड़ताहै. इस गाने की सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अच्छी धुन और बोल हमेशा दर्शकों के दिलों में जगह बना लेते हैं. साथ ही, इस गाने ने दर्शकों को फिल्म की भावनात्मक गहराई का एक छोटा सा हिस्सा दिखा दिया है.
एक दीवाने की दीवानियत में क्या है खास?
मिलाप मिलन जवेरी द्वारा निर्देशित और राघव शर्मा द्वारा सह निर्मित फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ एक गहरी और भावुक प्रेम कहानी है. यह फिल्म इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा मुख्य भूमिका में हैं. वहीं, यह फिल्म न केवल हर्षवर्धन और सोनम की केमिस्ट्री को दर्शाएगी, बल्कि इसमें भावनाओं का एक मजबूत पक्ष भी देखने को मिलेगा.

