13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vidaamuyarchi OTT Release: बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर होगा विदामुयार्ची का दबदबा, जानें स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म

Vidaamuyarchi OTT Release: साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार की तमिल एक्शन ड्रामा 'विदामुयार्ची' अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही है. ऐसे में आइए बताते हैं कि फिल्म कब और कहां स्ट्रीम होगी.

Vidaamuyarchi OTT Release: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार और तृषा कृष्णन की ‘विदामुयार्ची’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. अब दर्शकों से दमदार रिस्पांस बटोरने और जबरदस्त कमाई करने के बाद यह फिल्म अपने डिजिटल डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है. आज ओटीटी प्लेटफार्म ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्टर शेयर करके इसके स्ट्रीमिंग की सभी अपडेट्स दे दी हैं. ऐसे में अगर आप भी इसे देखने के लिए एक्साइटेड हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि यह फिल्म कब और किस प्लेटफार्म पर रिलीज होगी.

यहां देखें विदामुयार्ची का ऐलान-

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

कब और कहां रिलीज होगी विदामुयार्ची?

अजित कुमार और तृषा कृष्णन की एक्शन-थ्रिलर ‘विदामुयार्ची’ ओटीटी डेब्यू करने जा रही है. आज 24 फरवरी को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म की ओटीटी रिलीज का ऐलान किया है. उन्होंने फिल्म से अजित का एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘कोई ब्रेक नहीं. कोई सीमा नहीं. बस विदामुयार्ची. नेटफ्लिक्स पर विदामुयार्ची देखें, 3 मार्च को तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में.’

विदामुयार्ची की कहानी क्या है?

अजीत कुमार की तमिल एक्शन ड्रामा ‘विदामुयार्ची’ हॉलीवुड की फिल्म ‘ब्रेकडाउन’ का रीमेक है. फिल्म का निर्देशन मगिज थिरुमेनी ने किया है. वहीं, इस फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले सुबास्करन अल्लिराजाह ने किया है. फिल्म में अजित कुमार के अलावा त्रिशा कृष्णन, अर्जुन सरजा, रेजिना कैसेंड्रा और आरव जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म की कहानी एक आदमी और उसकी पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में उसकी पत्नी को अजरबैजान का एक खतरनाक गैंग किडनैप कर लेता है. ऐसे में अजित का किरदार अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी पत्नी को बचाने के सफर पर निकलता है.

Prabhat Khabar Premium Story: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel