13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TRP Report Week 50: अनुपमा फैंस के लिए झटका, नंबर वन का ताज किस शो ने छीना?

TRP Report Week 50: इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. लंबे समय से टॉप पर चल रहे शोज पीछे छूट गए, जबकि एक पुराने सीरियल ने नंबर वन का ताज अपने नाम कर लिया. टॉप 10 की पूरी लिस्ट ने दर्शकों को चौंका दिया.

TRP Report Week 50: टीवी सीरियल्स के शौकीन दर्शक हर हफ्ते गुरुवार का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वजह यह है कि इस दिन नयी टीआरपी लिस्ट जारी होती है, जिसमें यह पता चलता है कि कौन सा शो किस रैंक पर है और दर्शकों की पसंद के अनुसार कौन सबसे लोकप्रिय है. इस हफ्ते की लिस्ट में कई चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिले हैं. लंबे समय से टॉप रैंकिंग में बने शो ‘अनुपमा’ की रफ्तार धीमी हुई है, वहीं पुराने शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने नए ट्विस्ट और कहानी में रोमांच के दम पर फर्स्ट पोजिशन हासिल कर लिया. इसके अलावा नए और उभरते शो भी दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब साबित हुए हैं, जिससे टीवी इंडस्ट्री में रोमांच और प्रतिस्पर्धा दोनों बढ़ गए हैं.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2′ बना नंबर वन

इस बार नंबर वन का ताज स्मृति ईरानी के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने हासिल किया है. शो को 2.0 रेटिंग मिली. हाल ही में शो में 6 साल का लीप दिखाया गया है, जिससे कहानी में नया ट्विस्ट आया और दर्शकों की रुचि बढ़ी. भले ही तुलसी और मिहिर अलग हो गए हैं, लेकिन नया ड्रामा और मनोरंजक कहानी ने शो को नंबर वन बना दिया.

अनुपमा दूसरे नंबर पर

‘अनुपमा’ इस बार भी दूसरे नंबर पर रही. रुपाली गांगुली के शो को पिछली बार बिग बॉस 19 ने पछाड़ दिया था, लेकिन इस हफ्ते ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने अनुपमा को मात दी. अनुपमा को इस हफ्ते भी 2.0 रेटिंग मिली.

नए और उभरते शो

शरद केलकर और निहारिका चौकसे का शो ‘तुम से तुम तक’ इस हफ्ते 1.9 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर आया. प्रिया ठाकुर स्टारर ‘वसुधा’ 1.9 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, अमनदीप सिद्धू स्टारर ‘गंगा माई की बेटियां’ ने 1.8 रेटिंग के साथ पांचवां स्थान हासिल किया.

अन्य टॉप 10 शोज

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने 1.8 रेटिंग के साथ छठा नंबर बनाया. नंबर सात पर 1.8 रेटिंग के साथ ‘उड़ने की आशा-सपनों का सफर’ है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की रेटिंग में सुधार हुआ है, लेकिन यह टॉप 5 में नहीं पहुंच सका. आठवें नंबर पर 1.7 रेटिंग के साथ शो है, नौवें पर 1.6 रेटिंग के साथ ‘उड़ने की आशा’ और दसवें नंबर पर 1.6 रेटिंग के साथ ‘लाफ्टर शेफ्स’ है.

यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कियारा की नई शुरुआत, परिवार का अंत? ये रिश्ता क्या कहलाता है में बड़ा धमाका

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel