24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TRP Report week 24: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बना नंबर 1 शो, अनुपमा की हालत खराब, जानें टॉप 10 शोज का हाल

TRP Report week 24: टीआरपी रिपोर्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. इसी की रेटिंग से पता चलता है कि कौन सा सीरियल दर्शकों को पसंद आ रहा है और किसे और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. इस वीक आइये जानते हैं किस शो ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है.

TRP Report week 24: आज गुरुवार है! 24वें हफ्ते की BARC TRP रिपोर्ट आ गई है. इस वीक जिस शो ने बाजी मारी है. वह अनुपमा या फिर उड़ने की आशा नहीं है, बल्कि 17 सालों से चल रहे शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा है. जी हां भूतनी वाले एपिसोड के बाद रेटिंग में जबरदस्त उछाल आया. हालांकि, गुम है किसी के प्यार में को अब तक के सबसे कम नंबर मिले हैं. आइये जानते हैं टॉप 10 में किसने बाजी मारी.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

दिलीप जोशी स्टारर तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस हफ्ते पहले स्थान पर है. भूतनी एपिसोड ने शो के लिए अच्छा काम किया है. इसलिए, दर्शकों की संख्या में वृद्धि हुई. इस वीक इसे 2.2 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

अनुपमा

रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा इस हफ्ते दूसरे पायदान पर खिसक गई है. मुंबई में अनु की नई यात्रा दर्शकों को अच्छी तरह से कनेक्ट नहीं कर पा रही है. राही और प्रेम के ट्रैक से भी लोग खुश नहीं हैं. शो को 2.1 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है ने इस हफ्ते तीसरा स्थान हासिल किया है. अरमान और अभीरा फिर से मिले हैं और दर्शक अब उनको साथ देखना चाहते हैं. शो को 2.0 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

उड़ने की आशा

कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर उड़ने की आशा इस हफ्ते चौथे पायदान पर है. सचिन और सायली की कहानी हमेशा से पसंद की जाती रही है, लेकिन, ऐसा लग रहा है कि हालिया ट्रैक दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाया है. इसे 1.9 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

एडवोकेट अंजलि अवस्थी

श्रीतामा मित्रा और अंकित रायजादा स्टारर एडवोकेट अंजलि अवस्थी पांचवें स्थान पर है. शो के लीप लेने की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया है. अब कहानी में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इसे 1.4 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

टॉप 10 में इन शोज ने बनाई जगह

परम सिंह और भाविका शर्मा स्टारर गुम है किसी के प्यार में को अब तक के सबसे कम नंबर मिले हैं. इसे सिर्फ 0.7 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. यह टॉप 20 में भी जगह बनाने में नाकाम रहा है. छठे स्थान पर मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर और सातवें स्थान पर लाफ्टर शेफ्स 2 है. दीपिका सिंह की मंगल लक्ष्मी आठवें स्थान पर है, जबकि वसुधा ने नौवां स्थान हासिल किया है. आखिरी स्थान पर कभी नीम नीम कभी शहीद शहीद है.

यह भी पढ़ें- War 2: ऋतिक-जूनियर एनटीआर के साथ एक्शन मोड में दिखी कियारा आडवाणी, नया पोस्टर देख फैंस बोले- सुपरहिट…

Ashish Lata
Ashish Lata
Digital Media Journalist on and off camera, having 5 years of experience in Entertainment beat with a good eye for writing across various domains, such as politics, lifestyle.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel