29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Triggered Insaan Marriage: यूट्यूबर निश्चय मल्हान ने रुचिका राठौर संग रचाई शादी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

Triggered Insaan Marriage: फेमस यूट्यूबर निश्चय मल्हान उर्फ ट्रिगर्ड इंसान ने 9 जून को अपनी गर्लफ्रेंड रुचिका राठौर के साथ शादी कर ली है. दिसंबर 2024 में दोनों ने सगाई की थी और अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए है. शादी के बाद दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Triggered Insaan Marriage: मशहूर यूट्यूबर ट्रिगर्ड इंसान उर्फ निश्चय मल्हान ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड रुचिका राठौर से 9 जून 2025 को शादी कर ली है. हिमाचल प्रदेश के चैल में स्थित आईटीसी होटल्स, तवलीन में दोनों ने सात फेरे लिए. इसके बाद 10 जून को दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की है, जिसमें दोनों की जोड़ी बहुत ही प्यारी लग रही है. सोशल मीडिया पर तस्वीरें आते ही वायरल हो गई है और सभी फैंस कॉमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे है.

खुश और प्यारे लग रहे रुचिका-निश्चय 

निश्चय मल्हान और रुचिका राठौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, “Forever.” इन तस्वीरों में निश्चय और रुचिका बेहद खुश और प्यारे लग रहे हैं. एक तस्वीर में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे मुस्कुरा रहे हैं, तो दूसरी में उन पर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश हो रही है. एक और फोटो में रुचिका निश्चय को वरमाला पहना रही हैं और आसपास उनके दोस्त-परिवार खुशी मना रहे हैं.

फुकरा इंसान ने भी तस्वीरें की शेयर 

अगर बात करें आउटफिट की, तो रुचिका ने गहरे लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहना था, जिसमें सुनहरी कढ़ाई थी. उन्होंने भारी कुंदन के गहने और मांगटीका भी पहना था और निश्चय ने हाथीदांत रंग की शेरवानी पहनी थी, जिसपर मोतियों से बारीक काम किया गया था. निश्चय के छोटे भाई और बिग बॉस ओटीटी 2 फेम अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान ने भी अपने भाई की शादी की स्टोरी शेयर की और लिखा, “शादी शुदा ट्रिगु.”

2018 से साथ है रुचिका-निश्चय 

कई यूट्यूबर ने उनदोनों को बधाई दी है. आपको बता दें, निश्चय और रुचिका की लव स्टोरी 2018 में कॉलेज के दौरान शुरू हुई थी और दिसंबर 2024 में दोनों ने सगाई की थी. निश्चय ने आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई की है और एक कंपनी में नौकरी करने के बाद फुल टाइम यूट्यूबर बन गए. रुचिका भी इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फैशन इनफ्लुएंसर के लिए जानी जाती हैं.

ये भी पढ़ें: The Delhi Files: नए नाम से रिलीज होगी ‘द दिल्ली फाइल्स’, इस कहानी पर बनी है फिल्म, जानें कब रिलीज होगा टीजर

ये भी पढ़ें: Navjot Singh Sidhu: 5 साल बाद कमबैक करने पर नवजोत सिंह सिद्धू लेंगे तगड़ी फीस, अर्चना पूरन सिंह से है 3 गुना ज्यादा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel