25.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Toxic: स्त्री 2 के बाद केजीएफ स्टार यश की फिल्म में दिखेगा सरकटे का आतंक

सुनील कुमार, स्त्री 2 के सरकटे, अब यश की पैन इंडिया फिल्म और बिग बॉस में दिख सकते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात कि है, फैंस को इंतजार रहेगा उनके अगले कदम का.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बॉलीवुड में दमदार एंट्री के बाद साउथ इंडस्ट्री में चर्चा

Toxic : सुनील कुमार, जिन्होंने स्त्री 2 में सरकटे का रोल निभाया है, अब बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री दोनों में चर्चा का विषय बने हुए हैं. स्त्री 2 की सक्सेस के बाद सुनील को यश की पैन इंडिया फिल्म ‘टॉक्सिक’ के लिए ऑफर मिला है.

दिल्ली के रेसलिंग ग्रुप से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक का सफर

सुनील का सफर काफी दिलचस्प रहा है. वह दिल्ली के एक रेसलिंग ग्रुप से जुड़े थे, जहां से उन्हें स्त्री 2 में सरकटे का रोल निभाने का मौका मिला. सुनील बताते हैं कि उन्हें इस रोल के लिए फोन आया, जिसमें लंबी हाइट वाले रेसलर की तलाश थी. इसके बाद उन्हें मुंबई बुलाया गया और उनकी प्रोफाइल देखकर इस रोल के लिए फाइनल कर लिया गया.

अमिताभ बच्चन के साथ कल्कि 2898 AD में काम का एक्सपीरियंस 

सुनील ने अमिताभ बच्चन के बॉडी डबल के रूप में काम किया है. उन्होंने कल्कि 2898 AD में यह रोल निभाया और इस दौरान अमिताभ बच्चन से मिलने का भी मौका मिला. शूटिंग के दौरान ही उन्हें स्त्री 2 के मेकर्स का फोन आया और सरकटे का रोल ऑफर किया गया. सुनील ने बताया कि उन्हें इस रोल के लिए तुरंत मुंबई बुलाया गया था.

Toxic
केजीएफ स्टार टॉक्सिक में नजर आने वाले हैं, जो एक गैंगस्टर ड्रामा होगी

बिग बॉस में एंट्री का ऑफर और नई फिल्म की तैयारी

सुनील को बिग बॉस के लिए भी कॉल आई है और वह अक्टूबर में इस शो में नजर आ सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें यश की फिल्म के लिए भी सितंबर में बुलाया गया है. हालांकि, सुनील ने अब तक किसी भी प्रोजेक्ट को कंफर्म नहीं किया है, क्योंकि उन्हें अपने पुलिस जॉब से परमिशन लेनी पड़ेगी.

सलमान खान और हॉलीवुड में काम करने की इच्छा

सुनील ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि वह सलमान खान के साथ बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह हॉलीवुड में भी काम करना चाहेंगे. उनकी इस बात ने फैंस को उत्साहित कर दिया है, और अब देखना होगा कि आगे क्या होता है.

क्या सुनील कुमार ‘बिग बॉस’ में नजर आएंगे?

सुनील कुमार ने बताया है कि उन्हें ‘बिग बॉस’ के लिए ऑफर मिला है, लेकिन वह इसे कंफर्म करने के लिए थोड़ा समय लेंगे. 

Also read:प्रभास और यश का महा मुकाबला, इंडियन सिनेमा में टक्कर की तैयारी, 10 अप्रैल को होगा बड़ा क्लैश

Also read:केजीएफ 3 से पहले कुछ इस अवतार में दिखेंगे रॉकी भाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel