16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Top 5 Shows on Jio Hotstar: क्राइम से लेकर कॉमेडी तक, जियोहॉटस्टार के ये 5 शोज बने दर्शकों की पहली पसंद, देखें लिस्ट

Top 5 Shows on Jio Hotstar: जियो सिनेमा और हॉटस्टार पर इन दिनों कुछ धमाकेदार वेब सीरीज ट्रेंड में हैं. चाहे सस्पेंस हो या एक्शन, ये टॉप 5 शो हर किसी की फेवरेट लिस्ट में शामिल हो गई है. तो आइए इसे अपने वॉच लिस्ट में सेव कर लीजिए.

Top 5 Shows on Jio Hotstar: ओटीटी की दुनिया में आजकल जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है, लेकिन जियोहॉटस्टार ने अपने दमदार कंटेंट से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. ये प्लेटफॉर्म थ्रिलर, क्राइम, फैमिली ड्रामा से लेकर हॉरर और कॉमेडी तक की बेस्ट वेब सीरीज और शोज लेकर आ रहे हैं. हाल के महीनों में कुछ शोज ने व्यूअरशिप के रिकॉर्ड तोड़े हैं. इसी बीच आज हम आपके लिए जियोहॉटस्टार के टॉप 5 में ट्रेंड कर रहे शोज की लिस्ट लेकर आए है, तो आइए बिना देरी किए इसपर एक नजर डालते है.

Special OPS Season 2 – 18 July 2025

सीरीज की कहानी भारत की सुरक्षा एजेंसियों के काम और बलिदान को दिखाती है, जिसमें दिमागी खेल और थ्रिल भरपूर है. स्पेशल एजेंट हिम्मत सिंह एक बार फिर मिशन पर लौटता है, लेकिन इस बार खतरा और भी बड़ा है. देश के दुश्मनों को पकड़ने के लिए वो एक नई टीम बनाता है. इस सीजन में हाई-लेवल इंटरनेशनल साजिश, डबल एजेंट्स और भारी एक्शन देखने को मिलता है. 

Sarzameen – 25 July 2025 

‘सरजमीन’ एक इमोशनल ड्रामा है जो एक परिवार, उसकी जड़ों और उसकी मिट्टी से जुड़ी पहचान पर बनी है. जब पुराने घाव और परिवार के रहस्य सामने आते हैं, तब रिश्तों की असली अहमियत समझ में आती है. इस सीरीज में संस्कृति, संघर्ष और संवेदना का खूबसूरत मेल है, जो हर दर्शक के दिल को छूता है.

Laughter Chefs Unlimited Entertainment  

ये एक हल्की-फुल्की कुकिंग-एंटरटेनमेंट शो है, जिसमें टीवी और फिल्मी दुनिया के सितारे शेफ बनते हैं. लेकिन यहां खाना बनाने के साथ मस्ती, नोक-झोंक और हंसी मजाक भी शामिल है. हर एपिसोड में सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स अनोखे चैलेंज में हिस्सा लेते हैं और दर्शकों को भरपूर हंसी का डोज मिलता है.

Criminal Justice: A Family Matter – 29 May 2025 

इस सीजन की कहानी एक ऐसे किशोर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिस पर अपनी बहन की हत्या का आरोप है. उसका वकील फिर से माधव मिश्रा बनता है, जो हमेशा की तरह सच्चाई के लिए लड़ता है. मामला सिर्फ कोर्ट तक ही नहीं रहता है, बल्कि परिवार के भीतर छुपे राज और संघर्ष भी सामने आते हैं. कानून, रिश्तों और इंसाफ की ये जंग भावुक और रोमांचक है.

Ronth – 13 June 2025 

यह एक हॉरर-थ्रिलर सीरीज है, जिसमें अलग-अलग कहानियों के जरिए डर और रहस्य को दिखाया गया है. हर एपिसोड में नया किरदार, नई जगह और नया खौफ होता है. ये सीरीज आपको उन अनसुलझे रहस्यों और भूतिया घटनाओं की दुनिया में ले जाती है जो असली लगती हैं. सीरीज की सिनेमैटोग्राफी और दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत जबरदस्त है. 

ये भी पढ़ें: Thama Movie: ‘थामा’ में फिर दहाड़ेगा ‘भेड़िया’, वरुण धवन की आयुष्मान की फिल्म में होगी जबरदस्त एंट्री?

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘भोजपुरी सिनेमा की शेरनी’ कहे जाने पर अक्षरा सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘गलत चीजों को…’

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel