8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Theatre Releases This Week: थिएटर्स में बजेगा साउथ मूवीज का डंका, बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगे तीन सुपरस्टार्स

Theatre Releases This Week: इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्मों का तूफान आने वाला है. प्रभास, विजय थलापति और शिवकार्तिकेय की बड़ी रिलीज से थिएटर फुल रहने की उम्मीद है. नए साल में मूवी लवर्स के लिए बड़ी सरप्राइजेज तैयार हैं. पढ़ें मूवी की पूरी लिस्ट…

Theatre Releases This Week: इस हफ्ते सिनेमा प्रेमियों के लिए थिएटर जाना लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि बड़े पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली हैं. बॉक्स ऑफिस पर इस बार साउथ फिल्मों का जबरदस्त दबदबा देखने को मिलेगा. प्रभास, विजय थलापति और शिवकार्तिकेय जैसी बड़ी स्टारकास्ट की फिल्मों के चलते मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. साथ ही कुछ रीजनल और हॉलीवुड फिल्में भी दर्शकों को अपनी ओर खींचने के लिए तैयार हैं. आइए जानते हैं कौन कौन सी फिल्में इस सप्ताह थिएटर में रिलीज होने वाली हैं. 

द राजा साब

प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म द राजा साब आखिरकार इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें डर और हंसी दोनों का तड़का देखने को मिलेगा. फिल्म का निर्देशन मारुति ने किया है और इसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. द राजा साब 9 जनवरी 2026 को थिएटर में दस्तक देगी.

जन नायकन

विजय थलापति के फैंस के लिए यह फिल्म काफी खास होने वाली है, क्योंकि जन नायकन उनके करियर की आखिरी फिल्म बताई जा रही है. यह फिल्म भी 9 जनवरी को रिलीज हो रही है. इसमें बॉबी देओल और पूजा हेगड़े अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. खास बात यह है कि हिंदी दर्शकों के लिए यह फिल्म जन नेता नाम से सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

पराशक्ति

शिवकार्तिकेय की फिल्म पराशक्ति एक दमदार और गंभीर विषय पर आधारित है. यह फिल्म 1965 के हिंदी विरोधी आंदोलन की पृष्ठभूमि पर बनी है. सुधा कोंगारा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 10 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इसमें शिवकार्तिकेय के साथ रवि मोहन, अथर्वा और श्रीलीला भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: Friday OTT Release 2026: नए साल के पहले वीकेंड पर देखें ये तगड़ी मूविज और वेबसीरीज, आज ही करें बिंज वॉच

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel