15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Kapil Sharma Show: इस दिन से ऑनएयर होगा कपिल शर्मा का शो, सुमोना को भूल गये कॉमेडियन, VIDEO

रिपोर्ट के अनुसार, द कपिल शर्मा शो का नया सीजन सितंबर में लॉन्च होगा. कॉमेडी शो सोनी टीवी पर 10 सितंबर से प्रसारित होगा. कपिल और टीम ने हाल ही में नए सीजन के लिए प्रोमो शूट किया, जो जल्द ही टेलीविजन पर आएगा.

कॉमेडियन द कपिल शर्मा शो का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में कपिल ने अपने नये लुक के साथ खुलासा किया था कि वो जल्द शो के नये सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं. फैंस जानना चाह रहे हैं नया सीजन कब से शुरू होगा और पहले एपिसोड में कौन सा मेहमान नजर आनेवाला है. अब इसे लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है कि कपिल शर्मा का शो 10 सितंबर से शुरू होगा. वहीं कृष्णा अभिषेक ने शो छोड़ दिया है.

10 सितंबर से प्रसारित होगा शो

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, द कपिल शर्मा शो का नया सीजन सितंबर में लॉन्च होगा. कॉमेडी शो सोनी टीवी पर 10 सितंबर से प्रसारित होगा. कपिल और टीम ने हाल ही में नए सीजन के लिए प्रोमो शूट किया, जो जल्द ही टेलीविजन पर आएगा. कृष्णा अभिषेक शो से बाहर हो गए हैं, जबकि अर्चना पूरन सिंह, सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा और चंदन प्रभाकर जैसे अन्य अभी भी सीजन का हिस्सा होंगे. शो का नया प्रोमो जारी कर दिया गया है जिसमें कपिल शर्मा याददाश्त खोने का नाटक कर रहे हैं.

पहले मेहमान होंगे अक्षय कुमार

वेबसाइट ने करीबी सूत्र के हवाले से लिखा, “द कपिल शर्मा शो इस सीज़न में बहुत सारे नए कॉमिक अभिनेताओं को पेश करेगा. निर्माताओं ने इस बार एक बहुत ही युवा जोश जोड़ा है. टीम एक ब्रेक के बाद शो को लॉन्च करने के लिए उत्साहित है और दर्शकों का फिर से मनोरंजन करने के लिए बेताब हैं. कपिल शर्मा शो की शूटिंग पिछले वीकेंड अक्षय कुमार के साथ शुरू हुई थी. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह पहला एपिसोड होगा या नहीं. 10 सितंबर से शुरू होने वाला यह शो वीकेंड में रात 9:30 बजे के अपने मूल समय स्लॉट पर प्रसारित होगा.”

Also Read: Sonali Phogat Death: पोस्टमार्टम के लिए राजी हुआ परिवार, भाई ने इन दो लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
कृष्णा अभिषेक ने बहुत ज्यादा फीस मांगी थी

कृष्णा अभिषेक को लेकर खबरें थी कि वो शो का हिस्सा नहीं होंगे. वेबसाइट ने सूत्र के हवाले से जानकारी दी कि प्रोडक्शन हाउस (बनिज और एसकेएफ टीवी) के साथ उनकी असहमति थी, जिसके कारण उन्हें शो से बाहर होना पड़ा. रिपोर्ट्स के अनुसार, कृष्णा ने बहुत ज्यादा फीस मांगी थी, जिसे प्रोडक्शन हाउस ने स्वीकार नहीं किया. हालांकि कपिल शर्मा और उनकी टीम कृष्णा को वापस मंच पर लाने की पूरी कोशिश कर रही है. उनका कहना है कि, “कृष्णा TKSS का एक अभिन्न अंग हैं और उनके किरदार सपना को बहुत पसंद किया जाता है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि उनके और प्रोडक्शन हाउस के बीच के मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा, ताकि वह जल्द ही वापस जुड़ सकें.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel