10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jana Nayagan Trailer Out: सत्ता के खिलाफ जनता के लिए लड़ाई लड़ेंगे विजय, ‘जन नायकन’ के ट्रेलर ने इंटरनेट पर मचाई हलचल

Jana Nayagan Trailer Out: थलपति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जन नायकन’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. यह फिल्म विजय के करियर की आखिरी फिल्म मानी जा रही है, जिसके बाद वह पूरी तरह राजनीति में कदम रखेंगे.

Jana Nayagan Trailer Out: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की आने वाली फिल्म ‘जन नायकन’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है और इसे देखते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मच गई है. खास बात यह है कि ‘जन नायकन’ थलपति विजय की आखिरी फिल्म मानी जा रही है, जिसके बाद वह पूरी तरह राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाले हैं. ऐसे में यह फिल्म और इसका ट्रेलर फैंस के लिए इमोशनल और खास बन गया है. फिल्म के मेकर्स ने ट्रेलर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में आज शाम 6:45 बजे रिलीज किया. रिलीज होते ही ट्रेलर ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया.

फिल्म में होगी सत्ता और राजनीति

करीब 2 मिनट 52 सेकंड के इस ट्रेलर में थलपति विजय का वही पुराना दमदार अंदाज देखने को मिलता है. एक्शन, पावर, राजनीति और इमोशन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन ट्रेलर में साफ झलकता है. ट्रेलर की शुरुआत ही एक गंभीर माहौल के साथ होती है, जहां सत्ता और राजनीति की झलक दिखाई देती है. थलपति विजय एक ऐसे किरदार में नजर आ रहे हैं, जो जनता की आवाज बनकर सिस्टम से टकराता है. उनके डायलॉग्स, बॉडी लैंग्वेज और एक्शन सीन्स फैंस को सीट से बांधे रखने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन एच. विनोथ ने किया है, फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

थलपति विजय के साथ फिल्म में पूजा हेगड़े, प्रियमणि, ममिता बैजू और बॉबी देओल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. बॉबी देओल का किरदार ट्रेलर में काफी इंटेंस दिखाया गया है. उनकी आंखों में गुस्सा और चेहरे पर खामोशी एक मजबूत विलेन की झलक देती है. कुछ समय पहले मलेशिया में हुए एक ऑडियो लॉन्च इवेंट में थलपति विजय ने खुद इस बात की पुष्टि की थी कि ‘जन नायकन’ उनकी आखिरी फिल्म होगी. बता दें, फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जो पोंगल और संक्रांति के मौके पर आएगी. हालांकि रिलीज के वक्त इसे प्रभास की ‘द राजा साब’ और सिवकार्तिकेयन की ‘परासक्ति’ जैसी बड़ी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 30: कमाई में गिरावट के बाद भी करोड़ों में खेल रही रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’, देखें कलेक्शन

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel