Thalaivar 173: साउथ के दो दिग्गज सुपरस्टार्स करीब 46 साल बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले है. कुछ दिनों पहले ही फिल्म ‘थलाइवर 173’ की घोषणा हुई, जिसमें कमल हासन और रजनीकांत एक साथ नजर आने वाले है. इस खबर के बाद फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. इस फिल्म को सुंदर सी निर्देशित करने वाले थे, हालांकि अचानक उनके इस फिल्म से हटने की खबर सामने आई. इसके बाद फैंस के बीच हलचल मच गई और सभी यह जानना चाहते है कि आखिरकार सुंदर सी इस बड़े प्रोजेक्ट से क्यों हट रहे है. इसी बीच कमल हासन ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.
कमल हासन ने तोड़ी चुप्पी
14 नवंबर को एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते वक्त कमल हासन ने कहा, ‘सुंदर सी ने प्रेस रिलीज में साफ कहा है कि उनके पास इसे जोड़ने के लिया कुछ खास नहीं है. लेकिन उन्होंने एक बड़ी बात कही है कि निवेशक के तौर पर रजनीकांत को कहानी पसंद आनी चाहिए, यही फिल्म के लिए मेरी पहली शर्त है. जब तक उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आएगी, हम इसके लिए मेहनत करते रहेंगे. हम एक क्वालिटी स्क्रिप्ट तैयार करना चाहते है.’ कमल हासन ने यह साफ कहा, ‘हम एक ऐसी कहानी बना रहे है, जिसकी आप सभी ने उम्मीद नहीं की होगी और वही आपको देखने को मिलेगी.’
सुंदर सी का भावुक पोस्ट
इसके अलावा सुंदर सी ने फिल्म से बाहर होने को लेकर एक इमोशनल पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा ‘कभी-कभी जिंदगी में सपनों से अलग रास्ता चुनना पड़ता है. कमल हासन और रजनीकांत से मेरा पुराना लगाव है. कुछ दिनों की बातचीत वह हमेशा अपनी यादों में संभाल कर रखेंगे. यह मेरे करियर के लिए बहुत मुश्किल और जरूरी फैसला था.’ उनका यह पोस्ट हर फैंस को भावुक कर गया है. बता दें, रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म पोंगल 2027 के समय रिलीज हो सकती है. हालांकि फिल्म को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

