19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कब शुरू होगी शूटिंग ? ‘बबीता जी’ ने कही बात

taarak mehta ka ooltah chashmah munmun dutta aka babita iyer: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों का पसंदीदा टीवी शो है. खबरें है कि जल्द ही इस शो की शूटिंग शुरू होगी. महाराष्ट्र सरकार ने 1 जून से टीवी सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग करने की अनुमति दे दी है. अब शो में बबीता जी (Babita ji) का किरदार निभा रही अभिनेत्री मुनमुन दत्‍ता (Munmun Dutta) ने शो की शूटिंग को लेकर एक इंटरव्‍यू में बात की है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों का पसंदीदा टीवी शो है. खबरें है कि जल्द ही इस शो की शूटिंग शुरू होगी. महाराष्ट्र सरकार ने 1 जून से टीवी सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग करने की अनुमति दे दी है. अब शो में बबीता जी (Babita ji) का किरदार निभा रही अभिनेत्री मुनमुन दत्‍ता (Munmun Dutta) ने शो की शूटिंग को लेकर एक इंटरव्‍यू में बात की है.

पिंकविला से खास बातचीत में मुनमुन दत्‍ता ने बताया,’ बात यह है कि हमने यह तय नहीं किया है कि शूटिंग कबसे शुरू होने वाली है. लेकिन हमारे निर्माता ने निश्चित रूप से सभी एहतियाती उपाय करने के बाद इसे शुरू करने का विचार किया है. यह सराहनीय है. सब कुछ अभी प्‍लानिंग के स्तर पर ही है. सभी को फायदा और नुकसान देखकर योजना बनानी होगी और फिर काम फिर से शुरू करना होगा ”

उन्‍होंने कहा कि, वह दोबारा शूटिंग को लेकर काफी उत्‍साहित हैं. अभिनेत्री ने कहा,’ विभिन्न लोगों की स्थिति के बारे में अलग-अलग राय है, लेकिन मैं निश्चित रूप से काम पर वापस जाना चाहती हूं और सामान्य जीवन फिर से शुरू करना चाहती हूं. हम सभी ने अपना योगदान दिया और घर पर ही रहे.’ उन्‍होंने यह भी बताया कि कैसे हमें वायरस के साथ रहना सीखना है.

Also Read: TMKOC: ‘बबिता जी’ कर चुकी हैं शाहरुख खान संग इस ऐड में काम, बनी थीं नर्स… VIDEO

मुनमुन दत्‍ता ने कहा, “वर्तमान में स्थिति कैसी है, यह स्पष्ट है कि जब तक वैक्सीन नहीं मिल जाती, तब तक हमें वायरस के साथ रहना होगा. लोग हमेशा के लिए लॉकडाउन में नहीं रह सकते. यह एक अच्छी बात है कि चीजें धीरे धीरे खुल रही हैं. मुझे यथासंभव अधिक सावधानियों के साथ काम करके खुशी होगी.” पिंकविला की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ के निर्माता असित मोदी ने हाल ही में कलाकारों के साथ एक वीडियो कॉल किया था और इस बारे में बात की थी कि वे पूरी सावधानी के साथ आगे बढ़ेंगे.

बीते दिनों शो में जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी ने शूटिंग को लेकर कहा था कि,’ शुरुआत में हमें ब्रेक अच्छा लगा लेकिन फिर हमें सेट्स की बहुत याद आने लगी. अभी गाइडलाइन्स तो मिली हैं लेकिन देखना होगा कि शूटिंग प्रैक्टिकली कितनी संभव है. अभी एक मिलाजुला इमोशन है हम असित भाई पर भरोसा करते हैं, वो जो भी फैसला लेंगे सबके बारे में सोच कर ही लेंगे.’

posted by: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें