21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMKOC Star Cast Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं तारक मेहता के स्टार्स, एक एपिसोड के लिए इतना करते हैं चार्ज

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इंडियन टेलीविजन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगभग 17 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. आइये जानते हैं सीरियल के सभी स्टारकास्ट की नेटवर्थ कितनी है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने मजेदार कहानियों से इंडियन टेलीविजन का सबसे फेमस शो बना हुआ है, जिसे हर उम्र के लोग बहुत खुशी से देखते है. यह शो अपनी दिलचस्प कहानियों से 17 सालों से लोगों को बांधे रखने में सक्सेस रहा है. इसके स्टारकास्ट भी काफी पॉपुलर हैं. चाहे वह जेठालाल हो या फिर भिड़े और पोपटलाल. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो के सबसे अमीर स्टार कौन हैं? आइये जानते हैं सभी के नेटवर्थ

दिलीप जोशी

जेठालाल चम्पकलाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी हर घर में मशहूर है. शो में जेठालाल कभी इमोशनल, तो कभी हंसने पर मजबूर कर देते है. बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के अनुसार एक्टर एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये लेते है और उनकी पूरी प्रॉपर्टी 43 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

मुनमुन दत्ता

बबिता जी का रोल करने वाली मुनमुन दत्ता इस शो में जेठालाल की दोस्त और पड़ोसी है. इन-दोनों का रिश्ता बहुत ही मजेदार है और लोग इन-दोनों की दोस्ती को बहुत पसंद करते हैं. मुनमुन दत्ता एक एपिसोड के लिए 35,000 से 50,000 रुपये लेती है और उनकी कुल प्रॉपर्टी 30 करोड़ के आसपास बताई जा रही है.

श्याम पाठक

पत्रकार पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक इस शो में कुंवारेपन से परेशान रहते है. उन्हें एक सुंदर सुशील कन्या चाहिए, जो उनकी जीवन साथी बन सके, वह एक एपिसोड के लिए लगभग 60,000 रुपये लेते है और उनकी कुल संपत्ति लगभग 1 करोड़ रुपये है.

अमित भट्ट

अमित भट्ट, जेठालाल के पिता चम्पकलाल जयंतीलाल गड़ा का किरदार निभाते है, जिसमें उन्हें पूरी गोकुलधाम सोसाइटी के आदर्श के रूप में देखा जाता है. वह एक एपिसोड का 70,000 से 80,000 रुपये लेते है और उनकी नेटवर्थ करीब 16.4 रुपये है.

तनुज महाशब्दे

इस शो में तनुज महाशब्दे बबिता के पति कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर का किरदार निभाते है, जिसमें वह साइंटिस्ट है. एक एपिसोड का वह 65,000 से 80,000 रुपये तक चार्ज लेते है और उनकी नेटवर्थ लगभग 30 करोड़ बताई जाती है.

मंदार चांदवडकर

आत्माराम तुकाराम भिड़े की भूमिका निभाने वाले मंदार चंदवड़कर इस शो में एक शिक्षक है और गोकुलधाम सोसाइटी के एकमेव सेक्रेटरी भी है. वह एक एपिसोड का 80,000 रुपये लेते है और उनकी कुल संपत्ति लगभग 10 करोड़ रुपये है.

सोनालिका जोशी

इस शो में माधवी आत्माराम भिड़े की भूमिका निभाने वाली सोनालिका जोशी एक गृहणी है, जो घर के साथ-साथ आचार पापड़ का बिजनेस भी करती है. वह एक एपिसोड का लगभग 35,000 रुपये लेती हैं और उनकी नेटवर्थ लगभग 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें