Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अक्सर शो में काम करने वाले कलाकारों की वजह से लाइमलाइट में रहता है. 16 साल के बाद भी सीरियल की टीआरपी काफी अन्य नये शोज से बेहतर हैं. इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में शो टॉप 5 की लिस्ट में था. इस बीच सोनू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निधि भानुशाली ने कुछ तसवीरें शेयर की है, जो चर्चा में है. फोटोज में उनके साथ क्रिकेटर एमएस धोनी नजर आ रहे हैं. जिसके बाद फैंस उनके धोनी संग अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर बात करने लगे.
एमएस धोनी के साथ नजर आई निधि भानुशाली
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भिड़े की बेटी यानी निधि भानुशाली ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने नए प्रोजेक्ट की बीटीएस झलकियों शेयर की है. तसवीरें शेयर कर उन्होंने लिखा, मेरे लेटेस्ट काम से बीटीएस स्टिल्स. तसवीरों में वह क्रिकेट के थाला उर्फ एमएस धोनी के साथ बैठी दिख रही है. ये सेट अप मेट्रो का लग रहा है. वह धोनी के बगल में बैठी हुई है. एक्ट्रेस के हाथ में स्क्रिप्ट है और कैमरा पर्सन भी नजर आ रहे हैं. फोटोज देख फैंस इसपर कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, धोनी भाई के साथ सोनू का कमबैक होगा. एक यूजर ने लिखा, वाह, बहुत अच्छी तसवीर है.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक एपिसोड के लिए कितनी फीस लेती थी निधि
निधि भानुशाली ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. साल 2019 में एक्ट्रेस ने शो को छोड़ दिया था क्योंकि उन्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना था. जब शो में निधि काम करती थी तब उन्हें हर एपिसोड के लिए 8 हजार रुपए मिलते थे. एक महीने में वह 2.4 लाख की कमाई कर लेती थी. काफी समय से एक्ट्रेस एक्टिंग से दूर है, लेकिन अब उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर ली है. कुछ समय पहले वह वेब सीरीज सिस्टरहुड में नजर आई थी.