Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बारे में शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा, जो नहीं जानता होगा. शो के दो सबसे चर्चित कलाकार जेठालाल और दयाबेन के चाहने वाले लाखों हैं. जेठालाल यानी दिलीप जोशी तो शो में अभी भी काम कर रहे, लेकिन दयाबेन यानी दिशा वकानी शो में अब नहीं दिखती. उनके वापस लौटने की अभी तक फैंस आस लगाए बठै हैं. इस बीच तारक मेहता में काम करता एक्टर संजय वर्मा, अनिरुद्धाचार्य से मिलने वृंदावन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जेठालाल और दयाबेन को लेकर बात की.
अनिरुद्धाचार्य ने पूछा- जेठालाल का क्या हाल है?
असित मोदी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक्टर संजय वर्मा चंपा लॉन्ड्री वाले बने हैं. इस दौरान उनसे अनिरुद्धाचार्य पूछते हैं कि जेठालाल का क्या हाल हैं. इसपर एक्टर जवाब देते हैं कि वह ठीक है. आगे संजय कहते हैं कि दयाबेन जी गायब है. अनिरुद्धाचार्य उनसे कहते हैं कि दयाबेन से बोलना कि बहुत उपकार है दया का. इतना सुंदर उन्होंने देश का मनोरंजन किया है.सबके होंठों पर दया ने मुस्कान भर दी . दया के जैसे एक्टिंग ना अतीत में किसी ने की है और ना भविष्य में कोई कर पाएगा.
शो में दिशा वकानी की वापसी को लेकर क्या कहा उनके भाई ने?
दिशा वकानी के तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लौटने की बात को लेकर उनके भाई मयूर वकानी ने बड़ी बात कही थी. ईटाइम्स संग बातचीत में मयूर ने कहा था, “मैं उससे दो साल बड़ा हूं, इसलिए मैंने उसका सफर बहुत करीब से देखा है. एक बात जो मैंने महसूस की है, वह यह है कि जब आप ईमानदारी और भरोसे के साथ काम करते हैं तो भगवान का आशीर्वाद मिलता है. वह सच में बहुत खुशनसीब है, लेकिन इसके साथ ही उसने बहुत ज्यादा मेहनत भी की है. इसीलिए लोगों ने दया के रूप में उस पर इतना प्यार बरसाया है. अभी वह असल जिंदगी में एक मां का रोल निभा रही है और वह यह रोल पूरी लगन से निभा रही है. मुझे सच में लगता है कि यह बात मेरी बहन के मन में भी हमेशा से थी.”
यह भी पढ़ें- Gaurav Khanna Net Worth: कितने अमीर हैं टीवी स्टार और बिग बॉस 19 फेम गौरव खन्ना? नेट वर्थ जानकर चौंक जाएंगे

