Gaurav Khanna Net Worth: बिग बॉस 19 का फिनाले आज यानी 7 दिसंबर को है. फैंस इस सोच में है कि इस सीजन किस कंटेस्टेंट के हाथ ट्राफी लगेगी. इससे पर्दा आज रात को हटेगा. शो अगस्त 2025 में शुरू हुआ था और इसमें 16 कंटेस्टेंट ने भाग लिया था. अब जब फिनाले के इतने पास शो पहुंच चुका है तो इसे टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं. इसमें एक नाम अनुपमा फेम गौरव खन्ना का है. गौरव की जर्नी घर के अंदर काफी शानदार रही. आइए आपको बताते हैं कि गौरव कितने करोड़ के मालिक है.
गौरव खन्ना की कुल संपत्ति
गौरव खन्ना टीवी इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना नाम है. राजन शाही के शो अनुपमा ने उन्हें एक नयी पहचान दी, जिसमें वह अनुज कपाड़िया का किरदार निभा रहे हैं. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, गौरव की कुल संपत्ति 15-18 करोड़ रुपये है. उनके इनकम का सोर्स रियलिटी शो, टीवी सीरियल्स, एंडोर्समेंट, लाइव इवेंट्स है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव ने बिग बॉस 19 के लिए तगड़ी फीस ली है. एक एपिसोड के लिए एक्टर को करीब 2.5 लाख रुपये मिले हैं. इस सीजन वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट हैं. गौरव रियलिटी कुकिंग शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर हैं. इस शो के हर एपिसोड के लिए उन्हें 2.5 लाख रुपये बतौर फीस मिलते थे. उनके पास मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट है. कार कलेक्शन में उनके पास एक ऑडी है और रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल भी है.
बिग बॉस 19 में दिखाई गई गौरव खन्ना की जर्नी
हाल ही में बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना की जर्नी दिखाई गई. वीडियो की शुरुआत में उन्हें टीवी का सुपरस्टार बताया गया. गौरव के लगातार गेमप्ले की भी तारीफ हुई. साथ ही घर में उनके मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे के साथ दोस्ती को लेकर भी बात हुई. वीडियो में दिखाया गया कि सलमान उनकी तारीफ करते हैं.
यह भी पढ़ें– Bigg Boss 19: अपने ऑन स्क्रीन पति गौरव खन्ना के सपोर्ट में उतरी अनुपमा, कहा- जीतेंगे तो आप ही कपाड़िया जी

