11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: निधि भानुशाली ने 7 साल बाद शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- सबसे बड़ा इमोशनल ब्रेकडाउन हुआ

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की सोनू भिड़े यानी निधि भानुशाली ने 7 साल बाद अब बताया शो छोड़ने की असली वजह. ऐसे में जानें कैसे मिला था रोल और क्यों हुआ था सेट पर इमोशनल ब्रेकडाउन.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू भिड़े का किरदार तीन अलग-अलग एक्ट्रेसेस ने निभाया. इनमें शुरुआत हुई झील मेहता से, जिन्हें बाद में निधि भानुशाली ने रिप्लेस किया और फिर शो में आईं पलक सिधवानी. लेकिन दर्शकों के दिलों में निधि भानुशाली आज भी खास जगह रखती हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शो छोड़ने पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि किस तरह इमोशनल ब्रेकडाउन की वजह से उन्होंने शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

7 साल बाद क्यों छोड़ा शो?

निधि भानुशाली ने हाल ही में ‘ईटाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ने की असली वजह बताई. उन्होंने कहा, “मैं 7 साल तक शो का हिस्सा रही. शुरुआत में सीखने का मौका मिला, पर फिर वही रुटीन बन गया. एहसास ही नहीं हुआ कि अंदर कितना प्रेशर जमा हो रहा है. एक दिन सेट पर मेरा सबसे बड़ा इमोशनल ब्रेकडाउन हुआ.”

निधि ने आगे बताया, “जब लगातार दौड़ रहे होते हो, तो एक वक्त ऐसा आता है जब रुकने की जरूरत होती है. मुझे भी ब्रेक की जरूरत महसूस हुई और फिर मैंने शो छोड़ने का फैसला किया.”

टप्पू सेना से जुड़ने में आई थी दिक्कत

निधि ने यह भी बताया कि शो की लोकप्रिय टप्पू सेना से शुरुआत में जुड़ना आसान नहीं था. उन्होंने कहा कि टीम में घुलने-मिलने में वक्त लगा, लेकिन धीरे-धीरे सब दोस्त बन गए. दर्शकों से जो प्यार मिला, उसने सब कुछ आसान बना दिया.

600-800 लड़कियों के बीच चुनी गई थीं निधि

सोनू भिड़े के किरदार के लिए लगभग 600 से 800 लड़कियों ने ऑडिशन दिया था. निधि कहती हैं, “मुझे उम्मीद नहीं थी कि मुझे रोल मिलेगा. पर मैं शॉर्टलिस्ट हुई और आखिरकार मुझे मौका मिला.”

शो छोड़ने के बाद पढ़ाई पर फोकस

2019 में निधि ने शो छोड़ दिया और अपनी पढ़ाई में ध्यान देना शुरू किया. तब से वह मीडिया और सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बनाकर रख रही थीं.

यह भी पढ़े: Dhurandhar Teaser: रणवीर सिंह का ‘धुरंधर’ से खिलजी जैसा लुक रिवील, माधवन-अक्षय खन्ना के बदले रूप ने भी फैंस को किया हैरान

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel