Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल काके सबसे लंबे समय तक चलने वाले कॉमेडी शोज में शामिल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए है. पिछले कुछ समय से शो की पुरानी स्टारकास्ट को लेकर चर्चा तेज है. खासकर सोनू भिड़े के किरदार को निभाने वाली निधि भानुशाली ने झील मेहता को रिप्लेस करने पर चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
निधि भानुशाली ने झील मेहता को रिप्लेस करने पर क्या कहा?
निधि भानुशाली ने एक इंटरव्यू में उस वक्त को याद किया जब उन्होंने झील मेहता को रिप्लेस करके सोनू का किरदार निभाना शुरू किया था. हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में निधि ने कहा, “शुरुआत में यह थोड़ा मुश्किल था, क्योंकि सभी लोग झील के साथ शूटिंग करने के आदी थे. मैं अकेली लड़की थी चार लड़कों के बीच, लेकिन यह मेरे लिए बड़ी बात नहीं थी, क्योंकि असल जिंदगी में भी मैं हमेशा लड़कों के बीच ही रही हूं.”
उन्होंने आगे बताया कि हालांकि सेट पर खुद को ढालने में उन्हें वक्त लगा, लेकिन बाद में सब अच्छा हो गया और आज भी वो सभी के साथ अच्छे दोस्त हैं.
सोनू के किरदार में अब तक तीन बदलाव
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सबसे पहले झील मेहता ने सोनू का रोल निभाया था. फिर निधि भानुशाली ने इस किरदार को आगे बढ़ाया. निधि के बाद पलक सिंधवानी आईं. और अब नई सोनू बनी हैं खुशी माली.
फैंस का क्या कहना है?
सोशल मीडिया पर निधि को अब भी सबसे पॉपुलर ‘सोनू’ माना जाता है. कई फैंस को लगता है कि उन्होंने किरदार में जो मासूमियत और सहजता दी, वह आज भी यादगार है.
यह भी पढ़े: Maalik X Review: राजकुमार राव की “मालिक” हिट या फ्लॉप? फिल्म देख यूजर्स बोले- आपको पैसे बर्बाद…