Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब सोनी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 17 साल हो गए. फिर भी असित मोदी का शो दर्शकों को बोर नहीं करता. शो के एपिसोड में नये-नये ट्विस्ट मेकर्स लेकर आते हैं. हर बार एपिसोड में कुछ नया देखने को मिलता है. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें पोपटलाल नजर आ रहे हैं. पोपटलाल की अभी तक शादी नहीं हुई है और हर बार उनकी शादी होते-होते रह जाती है. इस बार उनकी लाइफ में अप्सरा की एंट्री हुई है. चलिए आपको पूरी बात बताते हैं.
क्या सच में पोपटलाल की जिंदगी में आई अप्सरा?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नये प्रोमो में दिखाया गया कि पोपटलाल अपने घर में होता है. वह अपनी होने वाली वाइफ के बारे में सोचता होता है. वह कहता है कहां हो मेरी जीवनसंगिनी. तभी उसके घर के डोर पर एक महिला आती है और खटखटाती है. पोपटलाल के पास वह आकर कहती है कि मैं रंभा हूं. ये सुनकर पोपटलाल कहता है कि, हे भगवान आपने मेरी प्रार्थना इतनी जल्दी सुन ली और अप्सरा को भेज दिया. वह महिला कहती है कि मैं अप्सरा नहीं हूं, मैं रंभा हूं.
यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट प्रोमो पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, इस बार पोपटलाल की शादी करवा दो. एक यूजर ने लिखा, अगर पोपटलाल के दुल्हन नहीं ला सकते तो दया भाभी को ले आओ. एक यूजर ने लिखा, रंभा का असली नाम क्या है. एक यूजर ने लिखा, अब रंभा से ही शादी करवा दो पोपटलाल की. एक यूजर ने लिखा, पोपटलाल को कोई लड़की मिलती क्यों नहीं है. एक यूजर ने लिखा, पोपटलाल भाई रंभा से शादी कर लो.

