Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मुंबई में गणेश चतुर्थी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल पहली बार, गणपति बप्पा के प्रिय स्वरूप मुंबई चा सेठ, एक विशेष रूप से डिजाइन की गई खुली डबल-डेकर बस में विराजमान हुए और शहर भर के भक्तों को आशीर्वाद दिया. यह शोभायात्रा हाल ही में लोकप्रिय सिटकॉम “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के सेट पर पहुंची, जहां पूरी कास्ट और क्रू ने बप्पा का स्वागत किया.
असित कुमार मोदी ने शो में आए नए मेहमान से दयाबेन की वापसी की कामना की
गोकुलधाम सोसाइटी में सभी कलाकारों ने पारंपरिक आरती की और शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. शो के निर्माता असित मोदी ने इस मौके पर कहा, “हमने बप्पा से एक समस्या के बारे में कहा है, दया भाभी जल्द ही शो में वापस आएं. यह एक ऐसी चीज है जिसका दर्शक भी इंतजार कर रहे हैं.”
जेठालाल और मेहता साहब ने बप्पा को लेकर ये कहा
जब दिलीप जोशी से पूछा गया कि क्या बप्पा ने उनकी कोई पर्सनल समस्या सुलझाई तो उन्होंने कहा, “हम अपनी पर्सनल समस्याओं को टेलीविजन पर कैसे बोल सकते हैं. मूषक के काम में फुसफुसा दिया है. वह जरूर सुनेंगे.” अभिनेता सचिन श्रॉफ ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुंबई चा सेठ की खुली बस यात्रा का कॉन्सेप्ट जबरदस्त है. अब तक महेश मांजरेकर, सुनील गावस्कर, गणेश आचार्य और अभिनेत्री अंकिता दवे समेत कई हस्तियां इस अनोखी बस में सवार होकर मुंबई चा सेठ के दर्शन कर चुकी हैं. “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के सेट पर बप्पा के आगमन से न केवल कलाकारों में खुशी की लहर दौड़ गई, बल्कि फैंस भी इसे देखकर एक्साइटेड हो गए.

