19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMKOC की दयाबेन का क्रॉप टॉप-मिनी स्कर्ट में दिखा बोल्ड अंदाज, वीडियो देख फैंस बोले- इसलिए शो से गायब…

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन यानी दिशा वकानी का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. वीडियो में दिशा 'भिगरी गा भिगरी' सॉन्ग पर डांस करते हुए दिख जा रहा है. वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

सब टीवी का लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 13 सालों से दर्शकों का पेवरेट शो रहा है. शो में जेठालाल और दयाबेन की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आती है. हालांकि पिछले कुछ समय से दयाबेन शो से गायब चल रही है. उनकी वापसी की खबरें आए दिन इंटरनेट पर वायरल होती है, लेकिन अब तक उन्होंने वापसी नहीं की है. अब दयाबेन यानी दिशा वकानी का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दिशा वकानी का बोल्ड अंदाज

वीडियो में, दिशा वकानी काफी बोल्ड अंदाज में दिखाई दे रही है. उनके इस अंदाज को देखकर फैंस शॉक्ड हो गए है. दिशा के इस वीडियो को 2016 में यूट्यूब पर शेयर किया गया था. वीडियो में दिशा को क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट पहने डांस करते देखा जा सकता है. वीडियो को यूट्यूब पर अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. एक्ट्रेस ‘भिगरी गा भिगरी…’ गाने पर डांस कर रही है.

दिशा का डांस इंटरनेट पर वायरल

इस वायरल वीडियो में दिशा वाकनी शिमरी आउटफिट में कमाल के डांस मूव्स दिखा रही है. उन्होंने हाई पोनी टेल के साथ लेवी मेकअप किया है. जिसमें वह काफी अलग और ग्लैमरस लग रही है. आपको बता दें कि इससे पहले भी एक्ट्रेस का अन्य डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसमें वो ‘दरिया किनारे एक बंगलो…’पर डांस करते दिखी थी.

दिशा को याद कर रहे हैं फैंस

वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा ने अपने करियर की शुरुआत गुजराती थिएटर से की और कुछ ही समय में तारक मेहता शो में अपने किरदार दयाबेन से बहुत लोकप्रियता हासिल की. 1997 में आई फिल्म ‘कमसिन: द अनटच्ड’ में भी एक्ट्रेस ने बोल्ड सीन किए थे. अभिनेत्री ने तारक मेहता शो से मैटरनिटी ब्रेक लिया था और तब से उनके प्रशंसक अभिनेत्री के लौटने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, उसके बाद से दिशा वापस नहीं लौटी और ऐसा लग रहा है कि वह अपने बच्चे के साथ समय बिता रही हैं. दिशा के शो में वापस आने की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है. दिशा के फैंस उन्हें मिस कर रहे हैं और उन्हें वापस चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें