Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बीते 17 सालों से दर्शकों का दिल जीत रहा है, और आज भी यह सिटकॉम टीआरपी चार्ट्स में टॉप पर बना हुआ है. हाल ही में जब जेठालाल (दिलीप जोशी) और बबिता जी (मुनमुन दत्ता) शो से कुछ समय के लिए गायब रहे, तब भी इसका प्रदर्शन कम नहीं हुआ. इसकी वजह बना शो का नया “भूतनी ट्रैक”, जिसने दर्शकों को बांधे रखा. इस एपिसोड में पोपटलाल की भूतनी चकोरी से शादी होते-होते भी बची. हालांकि, कुल माकर इस ट्रैक ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. अब इसपर असित कुमार मोदी ने खुलकर बात की है.
ओटीटी के दौर में भी टीवी पर टॉप पर कैसे?
असित कुमार मोदी, शो के निर्माता और क्रिएटर ने इस पर बात करते हुए कहा, “शो को प्रासंगिक बनाए रखना मुश्किल होता जा रहा है, खासकर ओटीटी और डिजिटल क्रांति के इस युग में. लेकिन दर्शकों ने जो प्यार और भरोसा हमें दिया है, वही हमारी सबसे बड़ी ताकत है.”
उन्होंने यह भी बताया कि लोगों को हंसाना आसान नहीं रहा, क्योंकि समाज में तनाव और नकारात्मकता बढ़ी है. वह बोले, “इन सबके बीच अगर हम किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकें, तो यही सबसे बड़ी उपलब्धि है.”
सोशल मीडिया और फैंस की प्रतिक्रियाएं
असित कुमार मोदी ने फैंस की फीडबैक को भी काफी गंभीरता से लेने की बात कही. उन्होंने कहा, “मैं फैंस की चिंताओं को सकारात्मक रूप में लेता हूं. हम बदलाव करते हैं लेकिन हर सुझाव लागू करना संभव नहीं होता. कुछ एपिसोड कभी-कभी खींचे हुए लग सकते हैं, लेकिन क्लाइमेक्स तक पहुंचने में वक्त लगता है. कुछ लोग आलोचना करते हैं, लेकिन मैं केवल पॉजिटिव ऊर्जा पर ध्यान देता हूं.”