Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 17 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस एक भी एपिसोड को देखना मिस नहीं करते हैं, इसलिए तो टीआरपी चार्ट में ये टॉप 5 में अपनी जगह बनाए रखती है. शो में दयाबेन की वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दिशा वकानी ने साल 2017 में शो छोड़ दिया था और तब से दर्शक सोच रहे हैं कि क्या वह वापसी करेंगी या कोई नई अभिनेत्री उनकी जगह लेगी.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नई दयाबेन वापसी पर क्या बोले असित कुमार मोदी
असित कुमार मोदी ने स्वीकार किया कि दयाबेन को वापस लाने की तलाश साल 2022-23 के आसपास शुरू हुई थी. उन्होंने कहा, “हमारे शो ने हाल ही में 17 साल पूरे किए हैं… अब पानी सर के ऊपर चला गया है और अब समय आ गया है कि मैं शो में एक नई दया लाऊं.”
दिशा वकानी के शो छोड़ने पर काफी डर गए थे असित कुमार मोदी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी ने जब रक्षाबंधन पर दिशा वकानी संग तसवीरें शेयर की, तो फैंस को लगा कि जल्द ही उनकी वापसी हो सकती है. इस बारे में बात करते हुए निर्माता ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, “हां, यह एक ऐसा सवाल है, जो लोग मुझसे पूछते रहते हैं. सच कहूं तो, मैंने यह पहले कभी नहीं कहा, लेकिन मैं मानता हूं कि जब 2017 में दिशा ने शो छोड़ा था, तो मैं बहुत घबरा गया था. जेठालाल के साथ, दया सबसे महत्वपूर्ण किरदार था. उनका अंदाज और बोलने का तरीका पूरे देश में लोकप्रिय हो गया था, इसलिए मैंने उसे बदलने के बारे में नहीं सोचा था.”
दिशा वकानी संग अपनी बॉन्डिंग पर क्या बोले असित कुमार मोदी
दिशा वकानी संग अपनी बॉन्डिंग पर बात करते हुए असित कुमार मोदी ने कहा, “दिशा और मेरे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं और हमारे बीच कोई खटास नहीं है. मैं उनके साथ फिर से काम करना पसंद करूंगा. उनके जाने के बाद, मैं उम्मीद कर रहा था कि वह वापस आ जाएं. हालांकि वह परिवारिक जीवन पर ज्यादा फोकस कर रही हैं.”

