Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: एक्ट्रेस और राजनेता स्मृति ईरानी ने इस साल की शुरुआत में अपने लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के रीबूट के साथ टीवी पर धमाकेदार वापसी की थी. लगभग 17 साल बाद छोटे पर्दे पर लौटे इस कल्ट शो को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखा गई. हालांकि, हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि स्मृति ईरानी Z+ सुरक्षा में शो की शूटिंग कर रही हैं. अब एक्ट्रेस ने इन अफवाहों पर खुद Mashable India के शो ‘द बॉम्बे जर्नी’ में खुलकर रिएक्शन दिया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
क्या स्मृति ईरानी ने Z+ सिक्योरिटी में शो की शूटिंग की?
स्मृति ने बताया कि जब उन्होंने Z+ सिक्योरिटी में शूटिंग करने वाली खबर पढ़ी, तो वो खुद हैरान रह गईं. उन्होंने हंसते हुए इंटरव्यू में कहा, “जब मेरे बारे में यह खबर फैली कि मैं Z सुरक्षा घेरे में शूटिंग करूंगी, तो मैं वाकई हंस पड़ी. मुझे लगा ये कौन सी नई जानकारी है मेरे बारे में!”
उन्होंने मजाक में यह भी कहा कि उन्हें सेट पर कोई खास ट्रीटमेंट नहीं मिला, सिवाय उस दिन के जब Mashable की टीम आई थी. वह बोलीं, “अचानक एक व्यक्ति मेरे पास छाता लेकर आ गया. शायद प्रोडक्शन टीम को लगा कि थोड़ा भव्य माहौल दिखाना चाहिए. मैं खुद सोच में पड़ गई कि ये क्या हो रहा है? मेरे साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ!”
सुरक्षा की खबर कहां से आई थी?
दरअसल, मई में India Forums ने रिपोर्ट किया था कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के रीबूट की शूटिंग बेहद सख्त सुरक्षा में हो रही है. सूत्रों के अनुसार, स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय और एकता कपूर को छोड़कर बाकी सभी से मोबाइल फोन जमा करवाए जा रहे थे, ताकि किसी भी प्रकार की लीक न हो.
हालांकि, अब स्मृति ईरानी ने साफ कर दिया है कि ऐसा कोई Z+ सिक्योरिटी अरेंजमेंट नहीं था और ये सब खबरें पूरी तरह अफवाह थीं.

