21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sidharth Shukla Death Anniversary: एक्टर नहीं इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहते थे सिद्धार्थ, करण जौहर की इस फिल्म से किया था बॉलीवुड डेब्यू

Sidharth Shukla Death Anniversary: सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के एक पॉपुलर एक्टर थे. वह बालिका वधू, दिल से दिल तक और बिग बॉस 13 जैसे कई शोज और सीरियल्स में नजर आए. आज उनकी तीसरी डेथ एनिवर्सरी है.

Sidharth Shukla Death Anniversary: बिग बॉस 13 के विनर और सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट, एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस के लिए 2 सितंबर का दिन बहुत मुश्किल भरा होता है. आज से तीन साल पहले साल 2021 में एक्टर ने इसी दिन हमेशा-हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया था. यानी कि आज सिद्धार्थ शुक्ला की तीसरी डेथ एनिवर्सरी है. भले ही आज एक्टर इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन आज भी वह अपने अपनों और फैंस के दिलों में जिंदा हैं. ऐसे में आज हम करियर से जुड़े कई किस्सों के बारे में बताएंगे.

सिद्धार्थ शुक्ला इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहते थे

View this post on Instagram

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla)

सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के पॉपुलर एक्टर थे. उनका जन्म 12 दिसंबर 1980 को हुआ था. सिद्धार्थ ने अपनी पढ़ाई इंटीरियर डिजाइनिंग से पूरी की थी. उन्होंने कभी एक्टर बनने के बारे में सोचा ही नहीं था, बल्कि वह एक इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहते थे. लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

Also Read: Sidharth Shukla और शहनाज गिल की लव स्टोरी देख फैंस की आंखें हुई नम, Silsila SidNaaz Ka का ट्रेलर आया सामने

वर्ल्ड बेस्ट मॉडल का खिताब जीता

सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2004 में अपनी मां के कहने पर मॉडलिंग शो में इंटरव्यू देने पहुंच गए थे. वहां, उनके गुड लुक्स को देख एक बार में चुन लिया गया था. मजे की बात यह है कि एक्टर बिना पोर्टफोलियो के वहां पहुंचे थे, इसके बावजूद उन्हें उनके लुक्स देखकर सेलेक्ट कर लिया गया. इस शो में न केवल एक्टर शामिल हुए बल्कि उन्होंने यह शो जीता भी. इसके बाद उन्होजे तुर्की के मॉडलिंग शो में हिस्सा लिया. यहां भी उनके लुक्स ने जादू बिखेरा और एक्टर ने वर्ल्ड बेस्ट मॉडल का खिताब जीत लिया.

Also Read: Sidharth Shukla हों या Neena Gupta, रील लाइफ पेरेंट्स के प्यार में पड़ चुकें हैं ये सितारे

सिद्धार्थ शुक्ला ने इस फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू

सिद्धार्थ शुक्ला के पास इसके बाद कई टीवी शोज के ऑफर आए. और फाइनली उन्होंने साल 2008 के सीरियल बाबुल का आंगनछूटे ना से टीवी डेब्यू किया. इस सीरियल के बाद वह कई सीरियल्स में नजर आए जैसे कि दिल से दिल तक, बालिका वधू. वहीं, एक्टर ने साल 2014 में वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. यह फिल्म करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनी थी.

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel