बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल अपनी मासूमियत से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक हैं. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. हाल ही में उन्हें थैंक यू फॉर कमिंग में उनकी एक्टिंग के लिए काफी तारीफे मिली थी. प्रोजेक्ट प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री काफी फन लविंग थी. वहीं शहनाज की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस बिग बॉस 13 के समय सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार में थी. उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर उनको प्रपोज किया था और बाहर आने के बाद भी लवबर्ड्स को अक्सर साथ देखा जाता था. हालांकि दो साल पहले सिड की हार्ट अटैक से मौत हो गई. जिसके बाद शहनाज बुरी तरह टूट गई थी. उन्हें ठीक होने में लगभग 6 महीने से ज्यादा का समय लगा था. हालांकि किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग के दौरान शहनाज और राघव जुयाल की डेटिंग की खबरों ने खूब सुर्खियां बटौरी थी. टेबलॉयड्स ने तो यहां तक कह दिया कि शहनाज गिल और वह एक साथ लिव-इन में रह रहे हैं, लेकिन दोनों ने ही इस खबर को खारिज कर दिया. राघव जुयाल ने यह भी कहा कि एक समय के बाद यह सब खबर काफी दिक्कत देती है, लेकिन अब एक बार फिर से उनके डेटिंग की अटकलें सामने आई हैं. जी हां स्टार्स को एक साथ बद्रीनाथ टेंपल में दर्शन करते देखा गया.
बद्रीनाथ से शहनाज़ गिल की हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट
शहनाज गिल ने बद्रीनाथ मंदिर की अपनी यात्रा की कुछ झलकियां साझा कीं, जिसमें अभिनेत्री बैकग्राउंड में मैग्नम मंदिर के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. अभिनेत्री ने ग्रे मंकी कैप, मफलर और नीली जैकेट पहनी हुई है. जबकि ऐसी अटकलें थीं कि शहनाज राघव जुयाल के साथ बद्रीनाथ मंदिर जाएंगी और अब जो तसवीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही है. उसमें देखा जा सकता है कि राघव जुआल बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन कर रहे हैं. उन्होंने ब्लैक कलर का जैकेट पहना है और उनके माथे पर माला लगी हुई है. उनके बगल में एक मिस्ट्री गर्ल है, जिसने सेम शहनाज गिल की तरह कपड़े पहन रखा है. हालांकि चेहरे पर उन्होंने मास्क लगाया हुआ है. हालांकि फैंस अटकले लगा रहे हैं कि ये दोनों लवबर्ड्स सीक्रेट तरीके से घूम रहे हैं और एंजॉय कर रहे हैं.
शहनाज के पोस्ट पर फैंस के कमेंट
शहनाज और राघव के साथ घूमने से जहां कुछ फैंस काफी खुश हैं. वहीं कुछ सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''शहनाज गिल आपने तो बोले था कि आप सिद्धार्थ से आखिरी सांस तक प्यार करोगी और आपको शादी और प्यार में यकीन भी नहीं है.. तो फिर राघव क्या कर रहा है..दोस्त हो तो दिखाने में क्यों डर जरूर आपलोग रिलेशनशिप में है''. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''शहनाज इतनी जल्दी सिड को भूल गए...पहाड़ों में एंजॉय वो भी राघव के साथ.. फोटोज सामने आ ही जाती है''. एक अन्य यूजर ने लिखा, ''सना आपके लिए अच्छा लग रहा है कि कोई आपको फिर से प्यार करने वाला मिल गया है... राघव सिड का दोस्त है, दोनों खुश रहो.''
शहनाज गिल और राघव जुयाल का बंधन
राघव जुयाल और शहनाज गिल को एक-दूसरे के बारे में तब और ज्यादा जानने को मिला जब उन्हें सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में कास्ट किया गया. रिपोर्टों के अनुसार, गिल और जुयाल फिल्म के सेट पर एक दूसरे के साथ काफी समय बिताते थे. हालांकि, शहनाज़ और राघव दोनों ने बार-बार एक-दूसरे को डेट करने से इनकार किया है और कहा है कि वे केवल अच्छे दोस्त हैं. राघव दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के करीबी दोस्त थे, क्योंकि वे खतरों के खिलाड़ी 7 का हिस्सा थे. जब राघव बिग बॉस 13 में आए तो सिद्धार्थ अभिभूत हो गए. सिद्धार्थ का नाम शहनाज गिल के साथ भी जुड़ चुका है. इधर सलमान खान ने भी उनकी नजदीकियों का संकेत दिया था, जिससे अटकलें तेज हो गईं. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ जुलाई में एक साक्षात्कार में राघव के स्पष्टीकरण के बावजूद कि वे डेटिंग नहीं कर रहे हैं और सलमान ने प्रमोशन के दौरान एक मजाक किया था, अफवाहों का दौर जारी है.