21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाहरुख खान का सुपरहिट ‘छैयां छैयां’ गाना याद है आपको? ये गाना इस खूबसूरत जगह पर हुआ था शूट

फिल्म मैंने प्यार किया ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे. इसके गाने, डायलॉग दर्शकों को आज तक याद है. मूवी का सपरहिट गाना 'कबूतर जा' को ऊटी के बॉटनिकल गार्डन में शूट किया गया था.

फिल्म मेकर्स अपनी फिल्मों की शूटिंग एक से बढ़कर एक जगहों पर करते है. एक खूबसूरत लोकेशन फिल्म की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ा देती है. ऊटी में कई मूवीज शूट की गई है, जिसमें सलमान खान का सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया है. इसके अलावा कई दूसरी फिल्मों में नीलगिरी की सुंदर पहाड़ियों की सुन्दरता दिखाई गई है.

ऊटी में फिल्म बर्फी, कुछ-कुछ होता है, दिल से, अजब प्रेम की गजब कहानी, अंदाज अपना-अपना, मैंने प्यार किया जैसी मूवीज की शूटिंग हुई है. शाहरुख खान की मूवी दिल से का गाना छैंया छैंया आपको याद है. ये गाना नीलगिरि माउंटेन रेलवे में शूट किया गया था. बता दें कि इस सॉन्ग में मलाइका अरोड़ा और शाहरुख की जोड़ी ने धूम मचा दी थी.

मैंने प्यार किया

फिल्म मैंने प्यार किया ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे. इसके गाने, डायलॉग दर्शकों को आज तक याद है. मूवी का सपरहिट गाना ‘कबूतर जा’ को ऊटी के बॉटनिकल गार्डन में शूट किया गया था.

Jo Jeeta Wohi Sikandar

जो जीता वही सिंकदर मूवी की ज्यादातर शूटिंग ऊटी में हुई है. फिल्म का गाना पहला नशा ऊटी के पश्चिमी जलग्रहण क्षेत्र में फिल्माया गया था.

Also Read: सुपरहिट फिल्म पुष्पा की शूटिंग कहां हुई थी? जानिए आंध्र प्रदेश के इस खूबसूरत गांव के बारे में

Pukar

राजनीतिक थ्रिलर फिल्म पुकार में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने शानदार काम किया था. फिल्म में ऊटी के खूबसूरत लोकेशंस ने इसे और भी शानदार बना दिया था.

Deewana

ऋषि कपूर, दिव्या भारती और शाहरुख खान की मूवी दीवाना एक ब्लॉकबस्टर थी. इश फिल्म का गाना ऐसी दीवानगी आपको याद है. जी हां, इस गाने की शूटिंग ऊटी में हुई थी. इसे वेनलॉक डाउन्स नाइन्थ माइल में शूट किया गया था. सॉन्ग तेरी उम्मीद भी ऊटी के बॉटनिकल गार्डन में फिल्माया गया है.

Kuch Kuch Hota Hai

शाहरुख खान और काजोल की मूवी कुछ कुछ होता है एक ब्लॉकबस्टर मूवी थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म में शिमला समर कैंप जो होता है, वो दरअसल ऊटी में था.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel