Shahrukh Khan: ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 का मंच इस बार बेहद भावुक और खास रहा. शनिवार को हुए इस इवेंट में शाहरुख खान भी शामिल हुए और उन्होंने मुंबई 26/11 अटैक, पहलगाम आतंकी घटना और दिल्ली ब्लास्ट में जान गंवाने वालों को याद किया और श्रद्धांजलि दी. साथ ही मंच से देश के जज्बे और एकता की झलक भी साफ दिखाई दे रही थी.
हमले में बचे हुए लोग और पीड़ित परिवार हुए शामिल
कार्यक्रम में पीड़ित परिवार, हादसे में बचे हुए लोग, देश की बड़ी हस्तियां और कई कलाकार शामिल हुए थे. ये पूरा आयोजन दिव्यज फाउंडेशन की ओर से आयोजित हुआ और इसे अमृता फडणवीस ने होस्ट किया. स्टेज पर पहुंचते ही शाहरुख ने सबसे पहले देश की सुरक्षा में अपनी जान देने वाले जवानों और उन आम लोगों को सम्मान दिया, जो इन हमलों का शिकार बने.
शाहरुख ने मंच से क्या दिया मैसेज?
शाहरुख ने कहा कि वो उन सभी मासूमों को दिल से श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्हें इन आतंकवादी हमलों में अपनी जान गंवानी पड़ी और देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए सभी सैनिकों को सलाम है. उनकी बातें सुनकर हॉल में बैठे लोग काफी भावुक हो गए. उन्होंने एक बहुत ही मजबूत मैसेज देते हुए कहा कि जब कोई सैनिक से पूछे कि वो क्या करते हैं, तो गर्व से कहना चाहिए कि वो देश की सुरक्षा करते हैं. कमाई के सवाल पर उन्हें बताना चाहिए कि वो करोड़ों लोगों की दुआएं कमाते हैं और अगर कोई पूछे कि डर नहीं लगता, तो जवाब होना चाहिए, डर तो उन्हें लगता है जो हम पर हमला करते हैं.
शहीदों की कुर्बानी बेकार न जाए
अंत में शाहरुख ने एकता और शांति की अपील की. उन्होंने कहा कि धर्म, जात-पात और भेदभाव भूलकर हमें इंसानियत के रास्ते पर चलना चाहिए ताकि शहीदों की कुर्बानी बेकार न जाए. उन्होंने कहा कि अगर भारत में शांति है, तो कोई हमें तोड़ नहीं सकता और न ही हराया जा सकता है.

