11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sardaar Ji 3 के विवाद में बी प्राक ने दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा? लिखा- ‘अपनी आत्मा बेच दी…’

Sardaar Ji 3 के विवादों के बीच सिंगर बी प्राक के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. हाल ही में दिलजीत ने एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बयां दिया था, जिसके बाद बी प्राक ने एक स्टोरी को पोस्ट किया है. हालांकि इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं है, लेकिन दर्शक इसे दिलजीत के लिए समझ रहे है.

Sardaar Ji 3: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में हैं. इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी ने बवाल मचा दिया है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर लोग दिलजीत को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. कई यूजर्स फिल्म के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं और दिलजीत पर पाकिस्तान का साथ देने का आरोप भी लगा रहे हैं. इसी बीच मशहूर गायक और म्यूजिक कंपोजर बी प्राक के एक क्रिपटिक पोस्ट से हलचल बढ़ गई है. 

Img 20250624 Wa0003
Sardaar ji 3 के विवाद में बी प्राक ने दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा? लिखा- ‘अपनी आत्मा बेच दी…’ 3

बी प्राक की पोस्ट से मचा बवाल

बी प्राक ने एक मैसेज शेयर किया है, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में पंजाबी में लिखा, “कई आर्टिस्ट अपना जमीर ही बेच चुके ने, फिते मुंह तुहाड़े.” जिसका मतलब है कि कुछ कलाकारों ने अपनी आत्मा बेच दी है, उन्हें शर्म आनी चाहिए. हालांकि बी प्राक ने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन यह पोस्ट ऐसे वक्त आई है जब दिलजीत की फिल्म विवादों में है. सोशल मीडिया पर कई लोगों का मानना है कि बी प्राक का यह बयान दिलजीत पर तंज है.

भारत में नहीं होगी रिलीज

विवाद बढ़ने के बाद फिल्म ‘सरदार जी 3’ के मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है और यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं की जाएगी. इसे केवल विदेशों में 27 जून को रिलीज किया जाएगा. माना जा रहा है कि यह फैसला विरोध और ट्रोलिंग को देखते हुए लिया गया है. जहां कुछ लोग दिलजीत का समर्थन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि “संगीत और कला की कोई सीमा नहीं होती”, वहीं कुछ लोग इसे देशविरोधी कदम मानकर उनकी आलोचना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Sardaar Ji 3 के विवादों के बीच दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मुझे खुशी है कि मैं ऐसा काम कर…’

ये भी पढ़ें: Sardaar Ji 3 Trailer: दिलजीत दोसांझ के फिल्म पर मंडराया विवाद का साया, हानिया अमीर को देख भड़के फैंस ने किया विरोध

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel